बॉलीवुड

The Vaccine War की शूटिंग पूरी हो गई! विवेक अग्निहोत्री की वैक्सीन वार कब रिलीज होगी?

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
9 Feb 2023 6:30 PM IST
Updated: 2023-02-09 13:00:42
The Vaccine War की शूटिंग पूरी हो गई! विवेक अग्निहोत्री की वैक्सीन वार कब रिलीज होगी?
x
The shooting of The Vaccine War is complete: The Kashmir Files के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की नई फिल्म द वैक्सीन वॉर शूटिंग पूरी हो गई है

The shooting of The Vaccine War is complete: The Kashmir Files के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की नई फिल्म द वैक्सीन वॉर शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म की प्रोड्यूसर और विवेक रंजन की पत्नी पल्लवी जोशी ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है. बता दें कि Vivek Agnihotri की Vaccine War भारत की पहली फिल्म है जो एक साथ 11 भाषाओँ में रिलीज होगी। इसे हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, मराठी, तेलगु, तमिल, कन्नड़ और असामी भाषा में रिलीज किया जाएगा।


गुरुवार को वैक्सीन वॉर के मेकर्स ने शूटिंग खत्म होने की घोषणा की. Vivek Agnihotri और Pallavi Joshi के प्रोडक्शन हॉउस I Am Buddha के बैनर तले बनी द वैक्सीन वार के बारे में मेकर्स का कहना है कि इस फिल्म का जॉनर काफी अलग था, यह हमारे लिए काफी चैलेंजिंग भी था. पल्ल्वी ने कहा कि मैं वैक्सीन वॉर के लिए विवेक को 100% मार्क्स देना चाहती हूं.

The Vaccine War Cast:

इस फिल्म में नाना पाटेकर, निवेदिता भट्टाचार्य, सप्तमी गौड़ा, गिरिजा ओक, यज्ञ तुरलापति जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.

The Vaccine War Release Date: विवेक ने अपनी Files Series को ब्रेक देते हुए The Vaccine War Shoot की है. इस प्रोजेक्ट के बाद विवेक The Kashmir Files का दूसरा पार्ट या पूरी सीरीज की मेकिंग शुरू करने वाले हैं. साथ ही विवेक ने The Delhi Files की अनाउंसमेंट भी की थी. बता दें कि द वैक्सीन वॉर इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। लेकिन इसी समय सनी देओल की गदर 2 रिलीज हो रही है. ऐसे में दोनों फिल्मों के मेकर्स को दिक्क्त हो सकती है.

Next Story