बॉलीवुड

लॉकडाउन में बंद हुए 25 थिएटर्स को शाहरुख़ खान ने फिर से शुरू करवा दिया

लॉकडाउन में बंद हुए 25 थिएटर्स को शाहरुख़ खान ने फिर से शुरू करवा दिया
x
Shah Rukh Khan Reopen 25 Theaters That Were Shut Due To Pandemic: 25 थिएटर्स के मालिक कर्ज में डूब गए थे, पठान ने सब की मदद कर दी

Pathaan Helps Reopen 25 Theaters: पेंडेमिक के बाद जैसे-तैसे सिनेमा इंडस्ट्री पटरी में आई. 2022 में इंडियन पब्लिक ने सिनेमाहॉल जाकर खूब फ़िल्में देखीं। लेकिन लॉकडाउन के वक़्त बन हुए कई सिनेमाहॉल आजतक दोबारा शुरू नहीं हो पाए, थिएटर्स के मालिक घाटा बर्दाश्त नहीं कर सके. मगर शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने बंद पड़े 25 थिएटर्स को वापस से शुरू करवा दिया

Pathaan से पूरे बॉलिवुड को उम्मीदें हैं. 4 साल बाद King Of Bollywood यानि SRK की वापसी से फैंस में उत्साह है. इसका असर पठान की एडवांस बुकिंग में देखने को मिला है. पठान अच्छी कमाई कर सकती है और पठान के कारण वो सिनेमाहॉल संचालक भी कमाई करने का मौका पाएंगे जो बीते तीन साल से लगातार नुकसान झेल रहे थे.

पठान ने बंद पड़े 25 थिएटर्स फिर से खुलवा दिए

मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, मुंबई, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के बंद पड़े 25 सिनेमाहॉल जिनके संचालक बीते तीन साल से सिर्फ नुकसान झेल रहे थे. पठान ने उनकी भरपूर मदद की है. पठान के रिलीज होने पर इन राज्यों में बंद पड़े दो दर्जन से ज़्यादा थिएटर्स वापस से शुरू हुए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने बताया कि यह साबित करना है कि जनता को एक अच्छी फिल्म देखने का इंतज़ार था जो पठान के आने के बाद पूरा हो रहा है. इन बंद पड़े थिएटर्स को इसी लिए वापस से शुरू किया गया है क्योंकी पठान के फर्स्ट वीकेंड तक तो खिड़की से टिकट नहीं मिलने वाली है. पहला पूरा सप्ताह हाउसफुल जाने वाला है.

ये बंद पड़े थिएटर वापस शुरू हुए

  • Kohinoor Cinema, Suratgarh, Rajasthan.
  • Gem Cinema, Jaipur, Rajasthan.
  • Geeta Talkies, Hindaun, Rajasthan.
  • Sangam Cinema, Khandela, Rajasthan.
  • Dreamlight Cinema, Sujangarh, Rajasthan.
  • Prakash Talkies, Nawalgarh, Rajasthan.
  • JRC Movie Palace, Fatehpur, Rajasthan.
  • Jyoti Cinema, Indore, Madhya Pradesh.
  • Carnival R Mall, Mulund, Mumbai.
  • Cinekamla Ponda, Goa.
  • Prabhat Talkies, Gondia, Maharashtra.
  • Lajwanti Talkies, Bishrampur, Chhattisgarh.
  • Prabhat Talkies, Bina, Madhya Pradesh.
  • SGL Heritage Cinema, Almora, Uttarakhand.
  • Gyan Cinema, Mahmudabad, Uttar Pradesh.
  • Carnival TGIP Cinema, Noida, Uttar Pradesh.
  • PDR Cinema, Varanasi, Uttar Pradesh.
  • M Cinema, Bindki, Uttar Pradesh.
  • Kavita Cinema, Loni, Uttar Pradesh.
  • Rama Cinema, Jaunpur, Uttar Pradesh.
  • Cineshine Cinema, Chhibramau, Uttar Pradesh.
  • J.C. Palace Cinema, Badaun, Uttar Pradesh.
Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story