बॉलीवुड

Shahrukh Khan ने MCU ज्वाइन कर लिया? क्या अब SRK मार्वल की फिल्म में सुपरहीरो का रोल करेंगे?

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
2 April 2023 8:00 PM IST
Updated: 2023-04-02 14:30:16
Shahrukh Khan ने MCU ज्वाइन कर लिया? क्या अब SRK मार्वल की फिल्म में सुपरहीरो का रोल करेंगे?
x
Shahrukh Khan joins MCU: जब से SRK की NMACC के उद्घाटन की तस्वीर सामने आई है तभी से लोगों को ऐसा लग रहा है कि उन्होंने MCU ज्वाइन कर लिया है

Shahrukh Khan joins MCU: शाहरुख़ खान की ताजा तस्वीर आई, जिसने इंटरनेट को हिला डाला, दरअसल वह अपने परिवार के साथ NMACC के उद्घाटन में पहुंचे थे और, शाहरुख़ का लुक देखकर फैंस बावले हो गए. लेकिन इससे भी ज़्यादा दिलचस्प बात तो ये है कि शाहरुख़ खान ने मार्वल कॉमिक यूनिवर्स ज्वाइन कर लिया है (SRK Joins MCU) कहा जा रहा है कि एक्टर ने एक मार्वल की फिल्म साइन कर ली है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख़ ने MCU की एक फिल्म में काम करने के लिए 2020 में ही साइन कर दिया था. मगर इस बात को इतने सालों तक सीक्रेट रखा गया. लेकिन यह राज अब सबके सामने है. इतने सालों तक इस बात को छुपाए रखने के लिए MCU और SRK की दाद देनी पड़ेगी

शाहरुख़ ने मार्वल की कौन सी फिल्म साइन की है

SRK को MCU की Marvels Alongside Iman Vellani And Brie Larson के लिए कास्ट किया गया था. इस फिल्म में SRK Antagonist का रोल करने वाले हैं. यह अपने आप में मजेदार बात है क्योंकि SRK और MCU दोनों के ही फैंस विलन एरा को वापस लौटते देखना चाहते थे.

बताया गया है कि SRK ने अपने ज़्यादातर सीन 2021 में ही शूट कर लिए हैं. और बाकी पार्ट की शूटिंग इसी साल से शुरू हुई है. शूटिंग के लिए SRK कई बार इटली गए थे.

ये बात क्यों छिपाई

SRK MCU चले गए और ये बात इतने सालों तक किसी को बताई नहीं? ये तो गलत बात है. लेकिन MCU किसी भी एक्टर को कास्ट करने से पहले सबसे पहली शर्त यही रखता है कि ये बात तबतक किसी को नहीं बताई जाएगी जबतक MCU खुद बताने के लिए ना कहे. इसी लिए SRK ने इस राज को राज ही रखा

ज़रा सोचिये काश ये बात सच होती और आपको कोई अप्रेल फूल ना बनाता, सॉरी ब्रो अप्रेल फूल....


Next Story