
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Selfiee Review In...
Selfiee Review In Hindi: कैसी है अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी? टिकट लेने से पहले सेल्फी मूवी रिव्यू पड़ने में भलाई है

Selfiee Film Review In Hindi: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emran Hashmi) की नई फिल्म सेल्फी (Selfiee) थिएटर्स में रिलीज हो गई. फैंस के मुंह से सिर्फ 90s वाला गाना "मैं खिलाडी-तू अनाड़ी' वाले गाने का रीमेक सुनाई दे रहा है. जिस तरह इस फिल्म में खिलाडी फिल्म के गाने का रीमेक किया गया है ठीक वैसे ही यह फिल्म भी पूरी की पूरी साऊथ इंडियन फिल्म 'Driving Licence' की रीमेक है.
अगर आपने साऊथ इंडियन फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस देखी है तो सेल्फी में कुछ नया देखने को नहीं मिलता है. हां लेकिन इसमें बॉलीवुड का मसाला कुंट-कुंट कर डाला गाया है. मतलब फिल्म में एंटरटेनमेंट है, और इसकी कहानी भी फ़िल्मी है.
सेल्फी फिल्म रिव्यू
सेल्फी की कहानी एक सुपर स्टार और उसके सुपर फैन से जुडी है. ओमप्रकाश और उसका बेटा सुपरस्टार विजय के बड़े वाले फैन रहते हैं. वो बस कुछ भी करके अपने फेवरेट स्टार के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं. ओमप्रकाश के RTO ऑफिसर है. जब उसे ये पता चलता है कि सुपर स्टार विजय के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो वह सोचता है कि 'अगर मैं विजय का लाइसेंस बनवा दूं तो मुझे एक सेल्फी मिल जाएगी'' लेकिन जब विजय को ये बात मालूम होती है तो वह भड़क जाता है और ओम प्रकाश की भरे डिपार्टमेंट के सामने बेज्जती कर देता है. तब ओम प्रकाश का बेटा भी वहीं रहता है. और यहीं से सुपर स्टार Vs सुपर फैन की जंग शुरू होती है.
कैसी है सेल्फी?
फिल्म में अच्छी बात ये है कि इसमें भरपूर ह्यूमर है. और दूसरी अच्छी बात ये है कि ह्यूमर में वल्गैरिटी नहीं है. फिल्म में बॉयकॉट बॉलीवुड वाला भी सीन दिखाया गया है और ये भी बताया गया है कि बिना फैंस के कोई सुपरस्टार नहीं बन सकता है. कहा जा सकता है कि काफी दिनों बाद बॉलीवुड में एक मजेदार कॉमेडी फिल्म आई है जिसमे गंदे डायलॉग नहीं है बल्कि एक प्यारी से मोरल ऑफ़ द स्टोरी है.
Selfiee Public Review
6% morning occupancy of #Selfiee. The movie is one of the worst films ever created. Pure copy of 2016 FAN. #AkshayKumar has done overacting in each and every scene. Forced comedy.
— काली🚩 (@SRKsVampire_) February 24, 2023
This movie can be skipped! Going to be Canadian sethji's back to back 8th disaster #SelfieeReview
#SelfieeReview ⭐️⭐️⭐️🌟 ( 3.5 )#Selfiee is an Heartwarming Entertainer.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 24, 2023
Tussle between a Star & his fan fronted with Solid Drama, emotions & Humor. #AkshayKumar is Brilliant while Emraan is soul of the film.
Director @raj_a_mehta made a good film for family audience. pic.twitter.com/Y9N54o001e
Review - #Selfiee
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) February 24, 2023
Rating - 3.5*/5 ⭐️⭐️⭐️🌟
"Pure family entertainer"
Selfiee is GENUINELY a GOOD FILM
Verbal Spat between #AkshayKumar & #EmraanHashmi is the SOUL of the film,Emraan shows his Power While Akshay brings down his Power.
Fan vs Celeb goes Good#SelfieeReview. pic.twitter.com/BvybLMmwCg




