
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Selfiee Release Date:...
Selfiee Release Date: क्या अक्षय कुमार की नई फिल्म सेल्फी, लगातार फ्लॉप फिल्म देने का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

Selfiee Release Date: पिछले साल 2022 में बैक टू बैक फ्लॉप फिल्म दे रहे बॉलीवुड के खिलाडी Akshay Kumar की नई फिल्म सेल्फी (Selfiee) गेम चेंजर साबित होगी या उनके फ्लॉप फिल्म देने के रिकॉर्ड को बदस्तूर जारी रखेगी? अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. साथ ही 'सेल्फी' की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट हो गई है.
रविवार को सेल्फी के मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है. जिसमे ये तो क्लियर हो गया है कि फिल्म में इमरान हाशमी अक्षय कुमार के अपोजिट रोल में हैं और एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं. अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee Motion Poster) के मोशन पोस्टर को शेयर किया है. इस मोशन मोस्टर में आप देख सकते हैं कि अक्षय और इमरान हाशमी आपस में टकराते हुए नजर आ रहे हैं.
सेल्फी की कहानी
Story Of Selfiee: 'सेल्फी' के लेटेस्ट मोशन पोस्टर से ये साफ पता चल रहा है कि Emran Hashmi इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे. साथ ही खिलाडी कुमार एक सुपर फैन की भूमिका में दिख सकते हैं. दरअसल अक्की ने सेल्फी के मोशन पोस्टर पर कैप्शन देते हुए लिखा है कि- फैन ही स्टार बनाते हैं और फैन ही स्टार को तोड़ सकते हैं. जानिए क्या होता है जब एक फैन अपने आइडिल के खिलाफ हो जाता है. अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी ने भी 'सेल्फी' ने इस मोशन पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
क्या अक्षय के फ्लॉप फिल्म देने का रिकॉर्ड तोड़ेगी सेल्फी
पिछले साल अक्षय ने न सिर्फ सबसे ज़्यादा फिल्म देने का रिकॉर्ड बनाया बल्कि सब के सब फ्लॉप होने जाने का भी रिकॉर्ड खड़ा कर दिया। 2021 में बेलबॉटम, 2022 में बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, रामसेतु मतलब अक्षय ने तो पूरा स्टारडम खत्म कर दिया। लेकिन सेल्फी के मोशन पोस्टर रिलीज होने के बाद ऐसा लग रहा है कि अक्की इस बार कुछ नया कर रहे हैं. वैसे उम्मीद तो रामसेतु से भी थी. मगर ठीक-ठीक फिल्म होने के बाद भी वह फ्लॉप साबित हुई.
सेल्फी रिलीज डेट
Selfiee Release Date: अक्षय और इमरान हाश्मी की फिल्म सेल्फी अगले महीने 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इमरान के अलावा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत भरुचा और डायना पैंटी भी अहम भूमिका में मौजूद हैं.




