
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Samrat Prithviraj OTT...
Samrat Prithviraj OTT Release Date: ओटीटी में कब रिलीज होगी पृथ्वीराज, मेजर और विक्रम

Vikram OTT Release Date: तीन जून को सिनेमाघरों में तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज हुईं, थिएटर्स में सम्राट पृथ्वीराज, मेजर और विक्रम के बीच कमाई की जंग चल रही है, सिनेमाहॉल्स दर्शकों से भरे हुए हैं. तीनों फिल्मों को खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जिन्हे फिल्म थिएटर्स में जाकर देखनी है वो तो जा रहे हैं लेकिन उनका क्या जो इन तीनों फिल्मों को देखना भी चाहते हैं और घर से बाहर भी नहीं जाना चाहते। इसी लिए हमने ऐसे OTT लवर्स के लिए इन तीनों फिल्मों की OTT रिलीज के बारे में जानकरी लेकर आए हैं.
मेजर OTT रिलीज डेट
Major OTT Release: तीन जून को रिलीज हुई मेजर फिल्म को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं, यह फ़िल्म 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर आधारित है. अबतक मेजर फिल्म की ओटीटी के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, इस फिल्म का अबतक किती OTT प्लेटफार्म से करार नहीं हुआ है. जहां तक है इस फिल्म के OTT रिलीज का तो यह 60 दिन बाद किसी न किसी बड़े OTT प्लेटफार्म में रिलीज हो जाएगी
सम्राट पृथ्वीराज OTT रिलीज डेट
Samrat Prithviraj OTT Release Date: सम्राट पृथ्वीराज की ओटीटी रिलीज डेट का पता चल गया है, ये फिल्म 29 जुलाई या उसके बाद Amazon Prime Video में रिलीज हो जाएगी, हालांकि अगर पृथिवराज काफी दिनों तक थिएटर्स में लगी रही तो इसकी OTT रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है
विक्रम OTT रिलीज डेट
Vikram OTT Release Date: साऊथ सुपरस्टार कमल हसन की विक्रम भी तीन जून को रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, विक्रम के OTT राइट्स Disney + Hotstar ने खरीदे हैं लेकिन यह फिल्म OTT में किस दिन रिलीज होगी यह रिवील नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि जून के एन्ड में यह OTT में अवेलबल होगी




