
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Saif Ali Khan ने अच्छे...
Saif Ali Khan ने अच्छे पार्टनर में बताई ये खूबियां, अमृता से तलाक की बताई यह वजह

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) केवल अपने एक्टिंग(Acting) के लिए नही जाने जाते हैं बल्कि यह अपने निजी जीवन को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। सैफ अली खान की पहले शादी अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh) से 1991 में हुई थी। उस समय अमृता इंडस्ट्री में बड़ी ऊंचाइयों को छू रही थी। वहीं सैफ फिल्मों में एंट्री करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। बता दे कि शादी के समय सैफ की उम्र 21 साल की थी, वही अमृता उस समय 33 साल की थी।
सैफ की पहली शादी से दो बच्चे हुए बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान था खैर शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया।
सैफ ने अमृता से तलाक की बताई यह वजह (Saif told this reason for divorce from Amrita)
ऐसा माना जाता है कि आपसी मनमुटाव और उम्र में बड़ा अंतर होने की वजह से इनका तलाक हुआ। खैर अमृता से तलाक ले लेने की काफी अरसे बाद सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अपने लाइफ पार्टनर में कौन-कौन सी क्वालिटीज देखना पसंद चाहते है। इस सवाल के जवाब में सैफ ने कहा था कि लाइफ पार्टनर उम्र में आपसे थोड़ी छोटी होना चाहिए। वह बात बात में आपको जज करने वाली बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। उसका सुंदर होने के साथ थोड़ा हंसमुख होना भी जरूरी है। इत्तेफाक करके देखिए ये सारी खासियत अभिनेत्री करीना कपूर में मौजूद है। करीना उनकी दूसरी पत्नी है।
गौरतलब है कि सैफ और करीना ने 2012 में शादी की थी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'टशन' की शूटिंग के समय ये एक दूसरे के करीब आ गए और बेहद जल्द इन्होंने शादी कर ली। इनके दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम तैमूर और छोटे बेटे का जन्म इसी साल फरवरी में हुआ था, जिसका नाम जहांगीर है। अभी हाल में ही तैमूर का पांचवा जन्मदिन मनाया गया।




