
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Allu Arjun की Pushpa...
Allu Arjun की Pushpa 2 में पुलिसवाले का रोल कर रहे Ranveer Singh!

Ranveer Singh In Pushpa 2: सिनेमा फैंस को Allu Arjun की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा द रूल (Pushpa The Rule) का इंतजार है. इस बीच Ranveer Singh के फैंस के लिए ख़ुशी की खबर आई है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पुष्पा 2 में रणवीर सिंह भी होंगे जो एक पुलिसवाले का रोल करेंगे। कहा जा रहा है कि पुष्पा से अपने अपमान का बदला लेने के लिए फहाद फासिल और अल्लू के साथ रणवीर सिंह दोनों को एक साथ सामने लाया जाएगा।
पुष्पा 2 में रणवीर सिंह!
आपने पुष्पा 2 का ट्रेलर तो देखा होगा। जिसमे पुष्पा में जेल से भागकर जंगल की तरफ चला गया है. उसे जिंदा या मरा हुआ पकड़ने का आदेश जारी किया गया है. पुष्पा ने जिन गरीबों की मदद की वो उसके समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं. किसी को मालूम नहीं है कि पुष्पा कहां गया? कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह की एंट्री तब होगी जब पुष्पा को पकड़ने के लिए एक खूंखार पुलिस अधिकारी को बुलाया जाएगा। और वो अधिकारी कोई और नहीं अपने रणवीर सिंह ही होंगे।
जहा जा रहा है कि सुकुमार की इस फिल्म में रणवीर पुलिसवाले बनेंगे. जिनकी वजह से फिल्म को एक अलग ट्विस्ट मिलेगा. फिल्म में और एक्शन देखने को मिलेगा हालांकि इस बात को लेकर मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. पुष्पा 2 की शूटिंग जारी जो आने वाले 1-2 महीने में पूरी हो जाएगी।
बताया गया है कि पुष्पा के मेकर्स दूसरे पार्ट को और बड़ा बनाना चाहते हैं इसके लिए बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स को कास्ट किया गया है ताकी हिंदी पब्लिक को अपनी खिंचा जा सके. रणवीर सिंह पुष्पा 2 का हिस्सा हैं या नहीं इसे पक्के तरीके से अभी नहीं बतया जा सकता




