बॉलीवुड

Ranveer Singh Photoshoot: रणवीर सिंह के बिना कपड़ों के फोटोशूट क्यों करवाया? कारण जान लो

Ranveer Singh Photoshoot: रणवीर सिंह के बिना कपड़ों के फोटोशूट क्यों करवाया? कारण जान लो
x
Ranveer Singh Photoshoot Reason: लोगों को रणवीर के अतरंगी कपड़ों से दिक्कत थी इसी लिए उन्होंने कपडे ही उतार दिए

Ranveer Singh Nude Photoshoot Reason: इंटरनेट में आग लगी है, सोशल मिडिया में गर्मी छा गई है. हर तरफ रणवीर सिंह की बिना कपड़ों वाली फोटो (Ranveer Singh Nude Pics) वायरल हो रही है. लोगों का कहना है "रणवीर सिंह अपने अतरंगी कपड़ों के कारण ट्रोल होते थे इसी लिए इस बार उन्होंने कपडे ही उतार दिए" खेर ये सब तो मजाक की बात है. रणवीर सिंह ने बिना कपड़ों के फोटो शूट क्यों करवाया इसके पीछे दूसरा कारण है.

रणवीर सिंह आदमी बड़े मस्त हैं, कूदते-फांदते रहते हैं, कुछ भी पहनकर कहीं भी निकल लेते हैं. लोग उन्हें अटेंशन सीकर कहते हैं लेकिन ये आदमी सबसे अलग है और भयंकर मजाकिया है. रणवीर सिंह की न्यूड पिक्स देखकर लड़के काम्प्लेक्स में आ गए हैं तो लड़कियों का दिल फ़िदा हो गया है. कोई कह रहा है रणवीर सिंह ने सिर्फ अटेंशन पाने के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया है. लेकिन इसके पीछे का असली कारण खुद उन्होंने फैंस को बता दिया है,

रणवीर सिंह अपनी न्यूड पिक्स के बारे में क्या बोले

What Ranveer Singh Said about his nude Pics: उन्होंने कहा "फिजिकली न्यूड होना मेरे लिए बहुत आसान है. मैंने कुछ परफॉरमेंस में ये किया भी है. आप मेरी आत्मा देख सकते हैं. लेकिन वो कितनी न्यूड है ये नहीं देख सकते. मैं हज़ारों लोगों के सामने न्यूड हो सकता हूं. मुझे फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन लोगों को फर्क पड़ता है. वो असहज हो जाते हैं."

रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट क्यों किया

Why did Ranveer Singh do a nude photoshoot? फैन्स की मानें तो Ranveer Singh की ये फोटो 70 के दशक में अमेरिका के पॉप आइकन रहे बर्ट रेनॉल्ड्स को श्रद्धांजलि है. बर्ट ने 1972 में कॉस्मोपॉलिटन मैग्ज़ीन के लिए इसी तरह का फोटोशूट करवाया था.


Next Story