बॉलीवुड

Raju Hirani Next Film After Dunki: डंकी के बाद राजू हिरानी बहुत बड़ी फिल्म बनाने वाले हैं

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
10 Feb 2023 7:00 PM IST
Updated: 2023-02-10 13:30:41
Raju Hirani Next Film After Dunki: डंकी के बाद राजू हिरानी बहुत बड़ी फिल्म बनाने वाले हैं
x
Raju Hirani Next Film After Dunki: राज कुमार हिरानी ने शाहरुख़ खान के सामने दो स्क्रिप्ट रखी थीं, और SRK ने डंकी को चुना था

Raju Hirani Next Film After Dunki: मुन्ना भाई MBBS संजू, और PK जैसी फिल्म देने वाले निर्देशक राजकुमार हिरानी पहली बार शाहरुख़ खान के साथ फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म का नाम है डंकी (Dunki). Dunki की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है जो साल के आखिर में रिलीज होगी। और इसके बाद राजू हिरानी अपनी दूसरी फिल्म को शूट करने में जुट जाएंगे।

दरअसल रराजू हिरानी एक क्रिकेट लेजेंड पर फिल्म बना रहे हैं. उन्होंने शाहरुख़ के सामने अपनी दोनों स्क्रिप्ट पेश की थीं जिनमे से SRK ने डंकी को चुना था. राजू के लिए दोनों प्रोजेक्ट काफी एहमियत रखते हैं.

लाला अमरनाथ पर फिल्म बनाएंगे राजकुमार हिरानी

Rajkumar Hirani will make a film on Lala Amarnath: बता दें कि राजू हिरानी की अगली फिल्म लेजेंड्री क्रिकेटर लाला अमरनाथ की लाइफ पर आधारित होगी। उन्होंने अपनी टीम को स्क्रिप्ट लिखने को कह दिया है. इस साल के आखिरी तक इस फिल्म की कहानी लिखने का काम पूरा हो जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार राजू हिरानी लाला अमरनाथ पर फिल्म बनाने की 2019 से सोच रहे थे. जब शाहरुख़ ने राजू हिरानी के साथ काम करने का मन बनाया तो उन्होंने SRK को डंकी और लाला अमरनाथ दोनों फिल्मों की स्क्रिप्ट दी थी. लेकिन शाहरुख़ बायोपिक नहीं करना चाहते थे इसी लिए उन्होंने डंकी को चुना।

बता दें कि लाला अमरनाथ पर आधारित फिल्म की शूटिंग का काम अगले साल से शुरु होगा। इस फिल्म में ग्रेड A के स्टार्स की कास्टिंग होगी। जब राज कुमार हिरानी डंकी से फुरसत पाएंगे तो लाला अमरनाथ की शूटिंग शुरू कर देंगे।

डंकी कब रिलीज होगी

मई 2023 तक डंकी का काम पैकअप हो जाएगा। राजू अपनी फिल्म की शूटिंग के साथ एडिटिंग करते हैं इसी लिए पोस्ट प्रोडक्शन में ज़्यादा समय नहीं लगेगा। डंकी फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी

Next Story