बॉलीवुड

राजामौली ने ऋतिक रोशन से मांगी माफ़ी! कहा था- Prabhas के सामने Hrithik कुछ भी नहीं

राजामौली ने ऋतिक रोशन से मांगी माफ़ी! कहा था- Prabhas के सामने Hrithik कुछ भी नहीं
x
Rajamouli apologizes to Hrithik Roshan: RRR निर्देशक एसएस राजामौली ने ऋतिक को लेकर दिए स्टेटमेंट पर माफ़ी मांगी है

Rajamouli apologizes to Hrithik Roshan: RRR निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को लेकर दिए अपने स्टेटमेंट पर माफ़ी मांग ली है. Naatu Naatu गाने के लिए भारत को पहला Golden Globes Award देने वाले राजामौली फ़िलहाल अपनी फिल्म RRR को Oscars 2023 के लिए प्रमोट करने में व्यस्त हैं. मगर इस व्यस्तता के बीच उन्होंने अपने पुराने स्टेटमेंट से जन्मी नई कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर ताजा बयान दिया है.

एक तरफ नार्थ इंडिया के लोग दक्षिण भारत के फिल्म निर्देशक राजामौली को उनके विजन को लेकर बहुत चाहने भी लगे हैं और उनके विवादित स्टेटमेंट्स को लेकर क्रिटिसाइज़ भी कर रहे हैं. पहले राजामौली को ऋतिक रोशन वाले बयान पर क्रिटिसाइज़ किया गया और अब इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म में इंडियन सिनेमा को भूलकर खुद को तेलगु फिल्म से आना बताना उन्हें भारी पड़ रहा है. राजामौली ने ग्लोबल ग्लोब्स अवार्ड के बाद इंटरनेशनल फिल्म मेकर मीटिंग में खुद को बॉलीवुड से अलग बताया था लेकिन इस दौरान वह सिर्फ तेलगु फिल्म की बात करते रहे और खुद को नार्थ इंडिया की फिल्मों से अलग बताया था. जिससे लोग खासे नाराज हैं

राजामौली ने ऋतिक से माफ़ी क्यों मांगी

दरअसल इस माफ़ी का कारण राजामौली का 14 साल पुराना वीडियो है. प्रभास की फिल्म बिल्ला को प्रमोट कर रहे राजामौली ने कहा था कि Hrithik Roshan Is Nothing In Front Of Prabhas यानी ऋतिक प्रभास के सामने कुछ नहीं है. इसी पुराने वीडियो को लेकर लोग उन्हें घमंडी कहने लगे थे. लेकिन अब राजामौली ने अपनी सफाई दी है.

उन्होंने कहा कि- ये बहुत ही पुरानी बात है. मुझे लगता है वही कोई 15-16 साल पुरानी. पर मैं ये मानता हूं, मेरा शब्द चयन सही नहीं था. मेरा इरादा उन्हें नीचा दिखाने का कभी नहीं था, मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. ये बहुत पहले की बात है.


Next Story