बॉलीवुड

Pushpa 2 Teaser: Allu Arjun ने शेयर किया Pushpa The Rule का टीजर, जेल से फरार हुआ मोस्ट वांटेड पुष्पा!

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
5 April 2023 4:00 PM IST
Updated: 2023-04-05 10:31:17
Pushpa 2 Teaser: Allu Arjun ने शेयर किया Pushpa The Rule का टीजर, जेल से फरार हुआ मोस्ट वांटेड पुष्पा!
x
Pushpa Teaser Release Date: अल्लू अर्जुन ने पुष्पा टीजर रिलीज से पहले टीजर का टीजर शेयर किया है

Pushpa Teaser Release Date: अल्लू अर्जुन के फैंस को सिर्फ एक चीज़ का इंतजार है और वो है पुष्पा 2 यानी Pushpa The Rule का. पुष्पा फैंस के लिए मस्त अपडेट आया है, 7 अप्रेल को Pushpaa 2 Teaser रिलीज होने वाला है. और 8 अप्रेल को मेकर्स Pushpa 2 First Look भी जारी करने वाले हैं.

मजे की बात ये है कि Pushpa Teaser रिलीज डेट पहले Allu Arjun ने टीजर का भी टीजर अपलोड किया है. जिसमे बताया गया है कि पुष्पा द रूल का टीजर किस दिन रिलीज होगा।

Allu Arjun ने शेयर किया Pushpa 2 का Pre Teaser

Allu Arjun ने Pushpa The Rule का Pre Teaser रिलीज किया है. जिसे हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में डब किया गया है. इस प्री टीजर में न्यूज़ चैनल वाले पुष्पा की की न्यूज़ दिखा रहे हैं. न्यूज़ चल रही है कि पुष्पा जेल से फरार हो गया है. और अब सवाल उठता है कि आखिर पुष्पा कहां है?

जेल चला गया पुष्पा

पिछले पार्ट की एंडिंग आपको याद होगी, पुष्पा ने पुलिस अफसर को दारु पिलाकर नंगा कर दिया जिसके बाद पुलिस का कुत्ता भी उसे पहचान नहीं पाया, इसके बाद पुष्पा अपनी श्रीवल्ली के साथ शादी करने चला गया. अब कहानी इसके आगे की शुरू होती है. प्री टीजर देखने के बाद पता चलता है कि पुष्पा को जेल भेज दिया गया है मगर वह जेल से भाग गया है.

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि पुष्पा कहां है? अल्लू अर्जुन ने यह वीडियो अपलोड कर #Whereispushpa ट्रेंड भी चला दिया है

Pushpa Teaser का Teaser देखिये


बता दें कि इसी महीने की 7 तारीख को पुष्पा द रूल का टीजर रिलीज होने वाला है. फैंस इस पल का इंतजार काफी दिनों से कर रहे थे.

Next Story