
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Prabhas Upcoming...
Prabhas Upcoming Movies 2023-24: प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट, एक से एक मेगाबजट मूवीज बन रहीं

Prabhas Upcoming Movies 2023-24: बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली द कन्क्लूजन के बाद से ही प्रभास (Prabhas) को पैन इंडिया लेवल पर फेम मिला, लेकिन इन फिल्मों के बाद प्रभास की कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पाई. मेगाबजट साहो और राधे-शयाम बुरी पिंटी लेकिन एक्टर के स्टारडम में कोई आंच नहीं आई. भले ही प्रभास ने 2017 के बाद कोई कमाऊ फिल्म नहीं दीं लेकिन आने वाले वक़्त में उनकी ऐसी-ऐसी बवाल फ़िल्में रिलीज हो रही हैं जो हजारों करोड़ रुपए की कमाई कर लें तो हैरानी नहीं होगी
प्रभास की अपकमिंग फ़िल्में 2023
Upcoming Movies Of Prabhas 2023:
Adipurush:
16 जून को प्रभास की आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म रामायण से इंस्पायर्ड है. इस फिल्म में प्रभास श्री राम और कृति सेनन माता सीता का रोल कर रही हैं जबकि सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं. 550 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म का निर्देशन ओम राऊत ने किया है. यह फिल्म एक साथ 70 देशों में रिलीज होने जा रही हैं
Saalar
KGF वाले डायरेक्टर प्रशांत नील के (Prashanth Neel) के साथ प्रभास एक गैंगस्टर फिल्म सालार में काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है. कहा जा रहा है कि Saalar प्रशांत नील की Gangster Universe का पार्ट है और हो सकता है कि आगे जाकर दर्शकों को KGF और Saalar का क्रॉसओवर देखने को मिले। प्रभास की सालार इसी साल 28 सितंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है
प्रभास की अपकमिंग फ़िल्में 2024
Upcoming Movies Of Prabhas 2024:
Project K
फेमस तेलगु डायरेक्टर नाग अश्विन द्वारा निर्देशित Sci-Fi फिल्म Project K एक एक्स्ट्रा ओडीनारी फिल्म है. इसमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर्स हैं. 500 करोड़ रुपए के बजट में बन रही यह फिल्म भविष्य की दुनिया पर आधारित है. एक बार नाग अश्विन ने कहा था कि Project K में प्रभास का रोल भविष्य के विष्णु अवतार जैसा होगा। यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी
Spirit
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा के साथ प्रभास स्पिरिट नाम की फिल्म में काम करने वाले हैं जिसकी शूटिंग 2023 के एन्ड से शुरू हो सकती है
Saalar Clash With Bawaal
कहा जा रहा है कि जिस दिन प्रभास की सालार रिलीज हो रही है उसी दिन या आसपास वरुण धवन की बवाल फिल्म रिलीज हो रही है. ऐसे में वरुण धवन ने भी अपना रिएक्शन दिया है. एक फैन ने उनसे पुछा था कि क्या सितंबर में सालार के साथ बवाल होने वाला है तो उन्होंने कहा- चिल करो अक्टूबर आने में अभी बहुत दिन हैं. फैंस को लग रहा है कि वरुण धवन प्रभास की फिल्म से जानबूझकर क्लैश करने वाले हैं. लेकिन ऐसा करना ''आ बैल मुझे मार'' वाली चीज़ होगी




