बॉलीवुड

Ponniyin Selvan 1 Vs Vikram Vedha का स्क्रीन काउंट, एडवांस बुकिंग, फर्स्ट डे कलेक्शन

Ponniyin Selvan 1 Vs Vikram Vedha का स्क्रीन काउंट, एडवांस बुकिंग, फर्स्ट डे कलेक्शन
x
Vikram Vedha Vs Ponniyin Selvan 1: Ponniyin Selvan I की एडवांस टिकट ज़्यादा बुक हुईं या फिर Vikram Vedha की ज्यादा ऑनलाइन टिकट बिकीं

Ponniyin Selvan 1 Vikram Vedha Clash: 30 सितम्बर को दो मेगाबजट फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) और पोन्नियिन सेल्वन (PS 1) का क्लैश होने वाला है. एक तरफ चोल साम्राज्य के इतिहास की दास्तान बताने वाली मणिरत्नम (Mani Ratnam) की 500 करोड़ बजट वाली PS 1 है तो दूसरी तरफ डायरेक्टर पुष्कर की 175 करोड़ की विक्रम वेधा है. दोनों फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट है और भारत सहित कई देशों में दोनों फिल्मों को लेकर तगड़ा हाइप बना है. लेकिन PS 1 और Vikram Vedha का क्लैश कहीं दोनों फिल्म के प्रोडूसर्स के लिए कलेश न बन जाए. कहने का मतलब है कि जहां ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की बड़ी फैन फॉलोविंग है तो चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) को चाहने वालों की तादात कम नहीं है. ऐसे में एक ही दिन दोनों फिल्मों का रिलीज होना कहीं घाटे का सौदा न निकल जाए

PS 1 Vs Vikram Vedha (Ponniyin Selvan 1 Vs Vikram Vedha)

देखने वाली बात होगी कि 30 तारीख के आखिरी शो के बाद सबसे ज़्यादा कौन सी फिल्म पैसा पीटती है. क्योंकी मणिरत्नम की PS1 को पूरे दक्षिण भारत में चलने ही वाली है और तो और हिंदी ऑडिएंस तो साऊथ फिल्मों की दीवानी हो चुकि है. इधर मणिरत्नम नाम ही अपने आप में बहुत बड़ा है जिनकी फैन फॉलोविंग पूरी दुनिया में है. RRR के बाद तो साऊथ सिनेमा का लोहा पूरी दुनिया मानती है. उधर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जोड़ी कमाल की है. ऋतिक को विलन के रूप में देखना और उनकी लाजब एक्टिंग और एक्शन को पसंद करने वाले पूरी दुनिया में हैं.

Vikram Vedha Vs Ponniyin Selvan 1 (PS 1 Vs VV)

  • Ponniyin Selvan 1 Budget: 500 करोड़
  • Vikram Vedha Budget: 170 करोड़


  • Ponniyin Selvan 1 Screen Count: PS1 का स्क्रीन काउंट 7500+ है. सिर्फ भारत में यह फिल्म 4500+ स्क्रीन में रिलीज होगी जबकि तमिलनाडु के 750+ स्कीन में रिलीज होगी
  • Vikram Vedha Screen Count: विक्रम वेधा 100 देशों में एक साथ रिलीज होगी और लगभग 10000 स्क्रीन्स में दिखाई जाएगी


  • Ponniyin Selvan 1 Advance Booking: 29 सितम्बर की शाम तक 11 करोड़ रुपए के एडवांस टिकट PS 1 के बुक हुए, ना सिर्फ पहले वीकेंड के लिए बल्कि नेक्स्ट वीकेंड तक के लिए लोगों ने एडवांस में टिकट खरीदे।
  • Vikram Vedha Advance Booking: विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग PS 1 की तुलना में काफी कम है जो सर्फ 70 हज़ार टिकट है.


  • Ponniyin Selvan 1 First Day Collection: ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में PS 1 के पहले दिन की कमाई 50 से 60 करोड़ के बीच हो सकती है
  • Ponniyin Selvan 1 1st Day Worldwide Collection: जानकारों का कहना है कि पहले दिन पीएस 1 का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 80 से 100 करोड़ हो सकत है


  • Vikram Vedha First Day Collection: भारत में विक्रम वेधा की पहले दिन की कमाई 25-35 करोड़ तक जा सकती है
  • Vikram Vedha First Day Worldwide Collection: एक्सपर्ट्स का कहना है कि विक्रम वेधा का पहले दिन का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 60 करोड़ के आंकड़े को क्रॉस कर सकता है
Next Story