
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Actor Ravi Dubey का...
Actor Ravi Dubey का नया लुक देखकर लोग हैरान, Joker वाले Joaquin Phoenix से तुलना होने लगी

Ravi Dubey Upcoming Movie: TV Industry के जाने-माने कलाकार रवि दूबे (Ravi Dubey) ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म का एक पोस्टर लुक शेयर किया. उनके नए लुक को देखते ही फैंस दंग रह गए. डैशिंग लुक मेंटेन रखने वाले रवि अपने नए लुक में लाफ़ी अलग दिखाई दिए. झड़े हुए बाल, बेहाल चेहरा और सिकुड़ा हुआ शरीर देख लोगों ने कहा वाकई रवि दुबे ने अपने किरदार को निभाने के लिए कड़ी मशक्क्त की है. इतना ही नहीं लोग उनकी तुलना Joker फिल्म के एक्टर Joaquin Phoenix से करने लगे.
रवि दुबे का लुक
Ravi Dubey New Look: रवि दुबे ने ऐसा लुक अपनी नई फिल्म फैराडे (Farradday) के लिए रखा है. उन्होंने खुद को ऐसा ट्रांसफॉर्म कर दिया है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया है. ड़े हुए बाल, झूलती हुई मांसपेशियां, दाढ़ी और माथे की लकीरें देखकर हर कोई आश्चर्य कर है. वहीं रवि अपनी इस फिल्म को केवल पैन इंडिया तक ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल तक ले जाना चाहते हैं.
क्या है फैराडे फिल्म
Ravi Dubey Farradday Film: रवि दुबे ने बताया कि उनकी फिल्म फैराडे मशहूर वैज्ञानिक माइकल फैराडे के नाम पर है. लेकिन इस फिल्म की कहानी क्या होगी इसे रिवील नहीं किया है. बता दें कि फैराडे फिल्म का प्रोडक्शन खुद रवि और उनकी पत्नी सरगुन मेहता के प्रोडक्शन हॉउस कर रहा है. उन्हें अपनी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
Ravi Dubey ने कहा कि फिल्म में अपने किरदार को लेकर जितना उन्होंने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर ध्यान दिया है उससे अधिक उन्हें साइकलॉजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर ध्यान देना पड़ा है. इस लुक के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. उन्होंने मसल्स को झूलता हुआ दिखाने के लिए कुछ खास एक्सरसाइज किए और फैट्स बढ़ाने के लिए मेहनत की.




