
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Pathaan Advance...
Pathaan Advance Booking Date: पठान फिल्म की एडवांस बुकिंग कब शुरू होगी? पता चल गया

Pathaan Movie Ticket Advance Booking: पठान फिल्म की टिकट की एडवांस बुकिंग (Advance booking of pathan movie tickets) जल्द शुरू होने वाली है. मेकर्स ने बता दिया है कि किस दिन से पठान की एडवांस बुकिंग शुरू होगी। Boycott Pathaan जैसे ट्रेंड चलाए जाने के बाद भी शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) का भौकाल कम नहीं हुआ है. Pathaan की रिलीज को लेकर भयंकर हाइप बना हुआ है. जहां दूसरी फिल्मों की एडवांस बुकिंग रिलीज डेट से महीनेभर पहले शुरू हो जाती है वहीं पठान फिल्म की टिकट की एडवांस बुकिंग फिल्म रिलीज होने के 5 दिन पहले से शुरू होगी
गौरतलब है कि पठान की एडवांस बुकिंग डेट को लेकर फैंस काफी हैरान हैं. मेकर्स ने रिलीज डेट के 5 दिन पहले से एडवांस में टिकट बेचने का फैसला किया है. हो सकता है कि YRF और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को इस बात का डर हो कि कहीं पठान का विरोध करने वाले सिनेमाहॉल्स में जाकर उत्पात न मचाने लगें। बहरहाल अच्छी बात ये है कि कुछ दिनों बाद से आप SRK की पठान को देखने के लिए फिल्म की टिकट एडवांस में खरीद सकेंगे
पठान फिल्म की एडवांस बुकिंग
तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए पठान फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में बताया है. मालूम चला है कि फिल्म की टिकट के लिए एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू होगी। यानी पठान के रिलीज होने के ठीक 5 दिन पहले।
'PATHAAN' ADVANCE BOOKINGS FROM 20 JAN… The wait is over… #YRF commences advance bookings of #Pathaan from 20 Jan 2023 - 5 days before its theatrical release… All formats… All languages [#Hindi, #Tamil, #Telugu].#SRK #DeepikaPadukone #JohnAbraham #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/06eWyIGp6h
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2023




