
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Pankaj Tripathi as...
Pankaj Tripathi as Atal Bihari Vajpayee: मैं अटल हूं फिल्म में पंकज त्रिपाठी का फर्स्ट लुक सामने आया

Pankaj Tripathi as Atal Bihari Vajpayee: आज 25 दिसंबर है, यानी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) का जन्म दिन. साल 2023 में अटल बिहारी वाजपेई पर दो फ़िल्में आ रही हैं. एक कंगना रनौत की एमरजेंसी है और दूसरी श्री वाजपेई की बायोग्राफी "मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) फिल्म। मैं अटल हूं मूवी में पूर्व पीएम का किरदार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अदा कर रहे हैं.
पंकज त्रिपाठी का मैं अटल हूं फिल्म का फर्स्ट लुक
Pankaj Tripathi as Atal Bihari Vajpayee In Main Atal Hoon: मैं अटल हूं फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री की जीवनी पर आधारित है. जिसमे उनके जन्म से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक उनके जीवन में जितनी घटाएं हुई हैं सभी को 2.30 घंटे की फिल्म में परोसने की कोशिश की जाएगी। इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेई का किरदार पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी का पहला लुक सामने आ गया है और वह हूबहू भारत रत्न श्री वाजपेयी की तरह दिखाई दे रहे हैं.
PANKAJ TRIPATHI AS ATAL BIHARI VAJPAYEE:'MAIN ATAL HOON'FIRST LOOK.On the birth anniversary of Shri #AtalBihariVajpayee, here's the FirstLook of #PankajTripathi as Atal ji from the biopic #MainAtalHoon Dir by #NationalAward winner #RaviJadhav Dec 2023 release.@TripathiiPankaj pic.twitter.com/gDZFPkV6qx
— Aadesh Shukla AS (@aadeshShuklaa) December 25, 2022
मैं अटल हूं
Main Atal Hoon: मैं अटल हूं फिल्म भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के बैनर तले बनाई जा रही है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली और संदीप सिंह हैं. जबकि फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है. फिल्म का पहला मोशन पोस्टर जारी हो गया है जिसे बेहद खूबसूरत तरीके से बनाया गया है.
मैं अटल हूं रिलीज डेट
Main Atal Hoon Release Date: 25 दिसंबर 2022 के दिन मैं अटल हूं का पहला मोशन पोस्टर और पंकज त्रिपाठी का बतौर अटल बिहारी वाजपेई फर्स्ट लुक रिवील किया गया है. साथ ही फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. इस फिल्म को देखने के लिए आपको अभी एक साल का इंतज़ार करना पड़ेगा। यह मूवी 2023 में दिसंबर के महीने में रिलीज होगी




