
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Panchayat Season 3...
Panchayat Season 3 Release Date: पंचायत सीजन 3 रिलीज को लेकर मस्त अपडेट आया है

Panchayat 3 Kab Release Hogi: हंसा-हंसा कर दर्शकों के गुर्दों में दर्द करवा देने वाली TVF पंचायत वेब सीरीज के तीसरे पार्ट का इंतजार हर कोई कर रहा है. Panchayat 2 के बाद तो यह सीरीज पूरे इंडिया में काफी पॉपुलर हो गई. इस सीरीज के कैरेक्टर्स, उनकी एक्टिंग और उनकी डायलॉग डिलेवरी वैसी है जिससे दर्शक खुद को सीरीज का हिस्सा मान लेता है. प्रधान, सचिव, उप प्रधान और उप सचिव की यह 4 चगोड़ी की आगे की कहानी का इंतजार अब दर्शकों से नहीं हो रहा है. इस बीच पंचायत सीजन 3 रिलीज डेट (Panchayat Season 3 Release Date) को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
पंचायत 3 की कहानी
Panchayat 3 Story: पंचायत सीजन 2 के सभी एपिसोड खूब हंसाने वाले रहे, मगर आखिरी एपिसोड में दर्शकों के आंसू छूट गए. उप प्रधान प्रह्लाद पांडे का फौजी बेटा शहीद हो जाता है. उसका शव जब फुलेरा गांव पहुँचता है तो हर तरफ मातम छा जाता है. जिस विधायक चंद्र किशोर ने फुलेरा गांव को दो कौड़ी और उप प्रधान को दो कौड़ी का आदमी कहा था वो भी प्रह्लाद पांडे के बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए आता है. लेकिन गांव की महिलाऐं उसे घुसने ही नहीं देतीं। यही से सीजन 2 की कहानी खत्म होती है. और शायद सीजन 3 की कहानी भी यहीं से शुरू होगी
पंचायत 3 कब रिलीज होगी
Panchayat 3 Release Date: रिपोर्ट्स की मानें तो पंचायत 3 की शूटिंग पूरी हो गई है. पंचायत के निर्देशक दीपक मिश्रा ने कहा है कि सीजन 3 पाइपलाइन में हैं. सीरीज के पोस्ट प्रोडक्शन का काम अप्रैल में कम्प्लीट हो गया है. सब कुछ सही रहा तो मई के एन्ड में या फिर जून महीने में पंचायत पार्ट 3 Amazon Prime Videos में रिलीज हो जाएगा




