बॉलीवुड

Nirvair Singh Died In A Car Accident: पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह की कार एक्सीडेंट में मौत

Nirvair Singh Died In A Car Accident: पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह की कार एक्सीडेंट में मौत
x
Nirvair Singh Car Accident Video: पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह (Punjabi Singer Nirvair Singh) की मौत कार एक्सीडेंट से हुई है

Nirvair Singh Death News: पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह (Nirvair Singh) की मौत हो गई है। निरवैर सिंह के साथ बड़ा कार हादसा घटित हुआ और उनकी गाड़ी चकनाचूर हो गई. निरवैर सिंह तीन गाड़ियों की टक्कर होने से मारे गए हैं. इस घटना के बाद पंजाब म्यूसिक इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है. मई में फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Mossewala) की भी हत्या कर दी गई थी.

निरवैर सिंह की मौत


Nirvair Singh Died: पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह (Punjabi Singer Nirvair Singh) की मौत तीन गाड़ियों के आपस में टकराने से हुई है. हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की रूह कांप उठी. 42 साल के निरवैर सिंह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रहते थे. दोपहर 3:30 बजे के करीब वह काम से कहीं जा रहे थे तभी एक Kia की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और दूसरी गाड़ी से जा टकराई और फिर उन दोनों कारों से एक जीप की भिड़ंत हो गई. तीनों गाड़ियां निरवैर सिंह की गाड़ी में भीड़ गईं. जिससे निरवैर सिंह की ऑन द स्पॉट मौत हो गई. मेलबर्न पुलिस ने Kia गाडी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है

कौन थे निरवैर सिंह

Who Was Nirvair Singh: निरवैर सिंह 8 साल पहले ही ऑस्ट्रेलिया में सेटल हो गए थे, वह अपना करियर म्यूसिक में ही बनाना चाहते थे. दो बच्चों के पिता निरवैर सिंह को My Turn एल्बम के गाने 'तेरे बिना' से पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी, इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक हिट सांग्स दिए थे. जिसमे दर्दा-ए-दिल, जे रुस्सगी, फेरारी ड्रीम और हिक्क ठोक गाने काफी पॉपुलर हुए थे

मेलबर्न पुलिस ने Kia गाडी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है

निरवैर सिंह कार एक्सीडेंट वीडियो

Nirvair Singh Car Accident Video: सिंगर की मौत का वीडियो अबतक इंटरनेट में मौजूद नहीं है, लेकिन सोशल मिडिया में लोग दूसरे कार एक्सीडेंट के वीडियो को दिखाकर निरवैर सिंह के कार एक्सीडेंट का होना बता रहे हैं

Next Story