
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- इन बॉलीवुड सितारों की...
इन बॉलीवुड सितारों की हरकतों से परेशान थे पडोसी, पुलिस तक बुलानी पड़ी, शाहिद कपूर के लोग पेशाब तक कर देते थे

Bollywood के पास बेशुमार दौलत होती है और इस दौलत का इस्तेमाल वो अपने आसपास के लोगों की मदद के लिए करते हैं लेकिन कभी ऐसा संजोग हो जाता है कि हमारा पड़ोसी हमारे लिए अच्छा साबित नहीं होता है। पड़ोसी किसी का भी हो सकता है चाहे आम आदमी का हो या किसी बड़े सेलिब्रेटी का एक बात अक्सर देखी गई है कि लोग अपने पड़ोस के शांति और सुकून चिढ़ते देखे गए हैं तो चलिए आज हम उन बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बारे में जानते हैं जो कि अपने पड़ोसी से काफी नाखुश थे और कई दफा तो सितारे बुरे पड़ोसी के चलते उन्हें FIR दर्ज करने की नौबत आ गई।
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय और दबंग खान का जब ब्रेकअप हुआ तो उस दौरान ये काफी सुर्खियों में छाए रहते थे। उस समय ऐश्वर्या का घर लोखंडवाला में हुआ करता था।एक बार ऐसा हुआ कि सलमान ऐश्वर्या के घर जाकर जोर-जोर से उनके दरवाजे को खटखटाने लगे। जब अभिनेत्री ने दरवाजा नहीं खोला तो सलमान खान ने नशे में धुत होकर काफी बखेड़ा खड़ा कर दिया। ऐश्वर्या सलमान खान के इस बिहेवियर को देखते हुए इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी
प्रीति जिंटा
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा देखने में बेहद क्यूट और मासूम सी लगती है ,लेकिन इनके बारे में इनके पड़ोसियों का इनके बारे में कुछ और ही कहना है।पड़ोसियों का मानना है कि अभिनेत्री अपने स्टार रुतबे का गलत इस्तेमाल करती है। वो जब कभी भी स्विमिंग पूल या गार्डन में जाती है, तो अपने साथ अक्सर दो बाउंसर भी ले जाया करती है और जब तक प्रीति स्विमिंग पूल या गार्डन से बाहर नहीं निकलती। उस समय तक बाउंसर दूसरे बच्चों को अंदर जाने की हरगिस इजाजत नहीं देते। उनके इस मामले को 2015 में काफी हाईलाइट किया गया। प्रीति के पड़ोसियों ने खुद इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.
करीना कपूर
बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री करीना कपूर खान को हमेशा जवान रहने की बेहद शौक है। उसके लिए वो अपनी फिटनेस का बखूबी रूप से ध्यान रखती है।इसके साथ ही वो जमकर पार्टियां भी करती हैं।वही एक बार करीना ने अपने घर पर पार्टी थ्रो की थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे और मीडिया वाले शामिल हुए थे। सब के सब करीना घर के आस-पास घूम रहे थे।करीना की इस पार्टी से पड़ोसी काफी परेशान हो गए थे । ऐसे में उन्होंने पार्टी को रुकवाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ गया था।
शक्ति कपूर
फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले शक्ति कपूर एक बार अपने पड़ोसियों के लिए वाकई विलेन बन गए थे। शक्ति कपूर के बारे में उनके पड़ोसियों का आरोप था कि उन्होंने उनकी लिफ्ट में पेशाब की है।यही नहीं वो कॉरिडोर में बिना कपड़े की नंगे भी घूमने रहते हैं। पड़ोसियों ने इनकी इस आदत से तंग आकर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की। शक्ति को ऐसे में पड़ोसियों से बकायदा माफी भी मांगनी पड़ी थी।
शाहिद कपूर
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शाहिद कपूर के घर मरम्मत का काम चालू था, तो ऐसे में शोर-शराबा होना तो जायज सी बात है ,लेकिन इस शोर-शराबे से इनके पड़ोसी इस कदर परेशान हो गए कि इन्होंने शाहिद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।पड़ोसियों का कहना था कि मरम्मत करने के दौरान मजदूर उनके घरों की दीवारों में पेशाब कर दिया करते हैं।




