बॉलीवुड

Movies Based On Hindu Mythology: हिन्दू माइथोलोजी पर बन रही हैं मैगा बजट मूवीज, देखें पूरी लिस्ट

Movies Based On Hindu Mythology: हिन्दू माइथोलोजी  पर बन रही हैं मैगा बजट मूवीज, देखें पूरी लिस्ट
x
Movies Based On Hindu Mythology: सिर्फ ब्रह्मास्त्र और आदिपुरुष ही नहीं और भी कई फ़िल्में आने वाली हैं जो इंडियन माइथोलोजी पर बेस्ड हैं

Movies Based On Hindu Mythology: अब इंडियन सिनेमा में हिन्दू माइथोलोजी पर अच्छी फ़िल्में बनना शुरू हो गई हैं. इससे पहले तो बॉलीवुड की फिल्मों में सिर्फ हिन्दू देवदेवताओं का बस माजक ही उड़ाया जाता रहा है. लेकिन अब फिल्म मेकर्स की बुद्धि खुली है. जाहिर है भारत का पौराणिक इतिहास से लेकर प्राचीन और मध्य कालीन इतिहास से लेकर मॉर्डन हिस्ट्री तक बहुत अच्छा कंटेंट है जो शानदार फिल्मों की कहानियों को जन्म दे सकता है। अब फिल्म प्रोड्यूसर्स इन्ही कहानियों पर फ़िल्में बनाना शुरू कर दिए हैं.

हिन्दू माइथोलोजी पर आधारित फ़िल्में

1. रामसेतु

अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म रामसेतु का बहुत हाइप बना हुआ है. और अबतक तो इस फिल्म का कोई ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ है। ये फिल्म हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्री राम की सेना द्वारा भारत से श्रीलंका के बीच समुद्री फासले पर बनाए गए रामसेतु पर आधारित है। जहां अक्षय कुमार एक पुरातत्वविद का रोल निभा रहे हैं. और इस चीज़ की खोज करते हैं कि रामसेतु असलियत है या सिर्फ माइथोलोजी। ये फिल्म इसी साल अक्टूबर महीने में रिलीज होगी

2. ब्रह्मास्त्र

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ट्राइलॉजी का पहला पार्ट ब्रह्ममास्त्र (Brahmastra) भी इसी साल 9 सितम्बर में रिलीज होना है। ये फिल्म भी हिन्दू माइथोलोजी से इंस्पायर्ड है। जहां शिव नाम के लड़के को दुनिया का सबसे खतरनाक शस्त्र ब्रह्मास्त्र मिल जाता है। इस फिल्म में नागार्जुन और नागा चैतन्य भी हैं. फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं.

3.आदिपुरुष

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान रावण और दीपिका पादुकोण माता सीता का रोल करने वाली हैं. जबकि प्रभास श्रीराम के अवतार के रुप में नज़र आएंगे। ये फिल्म रामायण पर आधारित है लेकिन रामायण नहीं है। मतलब उस काल से वर्तमान को रिलेट करने की कोशिश की गई है। ये फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी

4. अश्वत्थमा

महाभारत के पात्र अश्‍वत्थामा पर फिल्म बन रही है. आपको मालूम होगा की अश्‍वत्थामा अमर है और आज भी इस दुनिया में मौजूद है, विक्की कौशल अश्‍वत्थामा का रोल करने वाले हैं. फिल्म का नाम भी यही है। लेकिन फिल्म शुरू होने के बाद बजट के कारण रुक गई. लेकिन प्रोजेक्ट में आगे काम होने की बात कही गई है। इस फिल्म में भविष्य की दुनिया को दिखाया जाना है. जो माइथोलोजी के साथ साइंस फिक्शन फैंटसी फिल्म होगी।

5. महाभारत और रामायण

फिल्म मेकर मधु मंटेना ने महाभारत से पहले महाकाव्य रामायण पर फिल्म बनाने की योजना बनाई है. लेकिन सिर्फ योजना ही बनी है कोई काम शुरू नहीं हुआ है. वहीँ साऊथ के मेकर्स भारत के महान ग्रन्थ महाभारत पर फिल्म बना रहे हैं लेकिन इस प्रोजेक्ट पर भी कोई काम शुरू नहीं हुआ है


Next Story