बॉलीवुड

थिएटर के अंदर घुसा बंदर: फैंस बोले-सचमुच आदिपुरुष फिल्म देखने पहुंच गए हनुमान! लगे जय श्री राम के नारे

थिएटर के अंदर घुसा बंदर: फैंस बोले-सचमुच आदिपुरुष फिल्म देखने पहुंच गए हनुमान! लगे जय श्री राम के नारे
x
Monkey Enters Theatre To Watch Adipurush: आदिपुरष की स्क्रीनिंग के बीच एक बंदर पहुंच गया

Monkey Enters Theatre During Screening Of Adipurush: शुक्रवार को Adipurush थिएटर्स में रिलीज हो गई. राम भक्त मन में श्रद्धा लिए रामायण पर आधारित फिल्म देखने के लिए 'जय श्री राम' के लगाते हुए सिनेमाहॉल पहुंचे। लेकिन एक बंदर बिना टिकट के ही थिएटर में घुस गया, शायद उसे मालूम था कि आदिपुरुष के मेकर्स ने पहले से ही एक टिकट उसके आराध्य 'भगवान हनुमान जी' के लिए रिजर्व रखी है. थिएटर के अंदर बंदर देखते ही पब्लिक उत्साहित हो गई. लोगों ने जय-जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए.

आदिपुरुष देखने पहुंचा बंदर

Monkey Watching Adipurush: आदिपुरुष के शो के दौरान थिएटर के अंदर घुसे बंदर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सामने आदिपुरुष चल रही है और इधर एक बंदर बैठा हुआ है, दर्शक जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो तेलंगाना के किसी थिएटर का है.

आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान पहुंचे बंदर को लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें होने लगी हैं. इस बात से कोई दोराय नहीं है कि जहां-जहां रामकथा होती है वहां हनुमान जी किसी न किसी रूप में जरूर पहुंचते हैं. फैंस का कहना है कि हो सकता है कि खुद हनुमान जी आदिपुरुष देखने पहुंचे हैं क्योंकी मेकर्स ने हर थिएटर में उनके लिए एक सीट रिजर्व रखी है.

कुछ लोग इस घटना को महज एक इत्तेफाक कह रहे हैं और कुछ उस बंदर को हनुमान जी का रूप समझ रहे हैं. अपनी-अपनी सोच और श्रद्धा की बात है. जिन सिनेमाहॉल में इंसान बहार से चिप्स का पैकेट नहीं ले जा सकता, कोई बच्चा भी बिना टिकट के एंट्री नहीं मार सकता उसमे कोई बंदर कैसे घुस सकता है?

Monkey Adipursh Video

Adipurush Hindi Review यहां पढ़ें

Next Story