
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- KGF के मेकर्स ने कहा,...
KGF के मेकर्स ने कहा, Kantara 2 को Oscar Award दिलवा देंगे

Makers of KGF said, Kantara 2 will get Oscar Award: पांच महीने बीत गए हैं मगर दक्षिण भारत की दो फिल्मों की चर्चा अभी तक जारी है. पहली फिल्म RRR जो हर हफ्ते नए आयामों में पहुंच रही है और दूसरी कांतारा जिसे लेकर पब्लिक का क्रेज खत्म ही नहीं हो रहा. लोग उधर कांतारा की तारीफ करते थक नहीं रहे थे इधर कांतारा के मेकर्स ने Kantara 2 की अनाउंसमेंट करके फैंस की बेताबी बढ़ा दी. और अब तो KGF के मेकर्स यह दावा करने लगे हैं कि जब Kantara 2 बन जाएगी तब उसे ऑस्कर अवार्ड दिलवाया जाएगा
होम्बाले फिल्म्स ने KGF 3 और Kantara 2 की अनाउंसमेंट कर दी है. होम्बाले फिल्म्स कन्नड़ इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गया है. ये प्रोडक्शन हाउस तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्म के बड़े स्टार्स के साथ भी काम कर रहा है. जनवरी में होम्बाले फिल्म्स ने घोषणा की थी कि वो अगले पांच सालों में 3000 करोड़ खर्च करेगा.
कांतारा को लेकर होम्बाले फिल्म ने क्या कहा
न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए होम्बाले फिल्म्स के फाउन्डर विजय किरागंदूर ने कहा-
हम पूरी दुनिया तक अपनी जड़ों और संस्कृति को पहुंचाना चाहते हैं. यही बात RRR और कांतारा के साथ काम आई. पैंडेमिक के समय लोगों ने हर तरह के कंटेन्ट को कंज्यूम किया. अब फिल्ममेकर्स को जनता को ऐसा कुछ देना होगा, जो उन्होंने नहीं देखा है. कम से कम हमें अपनी संस्कृति को पिरोना होगा, जैसा कांतारा में किया गया. अब पूरी दुनिया के लोग कर्नाटक के तुलु कल्चर को जानते हैं. ग्लोबल ऑडियंस दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में क्या हो रहा है, वो जानना चाहती है. और हमें उसी पर फोकस करना होगा.
उन्होंने कांतारा को ऑस्कर दिलाने की बात पर कहा- कांतारा 20 सितंबर को रिलीज हुई, RRR के पास ऑस्कर में जाने के लिए समय था मगर कांतारा के लिए हमारे पास वक़्त नहीं बचा था. हमें कम से कम छह महीने पहले उन लोगों को फिल्म दिखानी होगी, जो अवार्ड्स के लिए वोट करते हैं.हमने अपना होमवर्क कर लिया है और इस बरस बहुत कुछ सीखा भी है. आने वाले समय में हम गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर के लिए और ज़्यादा तैयार होंगे. हम कांतारा के लिए एक अवॉर्ड चाहते थे, पर समय की कमी की वजह से ऐसा हो न सका.




