
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- मधुबाला की भांजी ने...
मधुबाला की भांजी ने न्यूज़ीलैंड के पीएम को लिखा पत्र, बताई अपनी मां के साथ हुई प्रताड़ना की कहानी

Madhubala's niece wrote a letter to the PM of New Zealand: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और टेलेंटेड एक्ट्रेस और डांसर कहे जाने वाली 'मधुबाला' एक बार फिर से इंटरनेट में ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई हैं. असल में मधुबाला की भांजी परवीज ने न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी मां कनीज बलसारा के साथ हुई प्रताड़ना की कहानी बताई है।
परवीज ने न्यूज़ीलैंड की पीएम जैसिंडा आरडर्न को एक लेटर लिखकर अपनी मां के साथ घटित हुई वारदात की शिकायत की है। परवीज ने लिखा है कि उनकी भाभी द्वारा उनकी मां को काफी समय से प्रताड़ित किया जा रहा है। दरअसल परवीज मधुबाला की भांजी हैं और उनकी मां कनीज बलसारा, मधुबाला की बहन हैं।
हुआ क्या
मधुबाला की बहन कनीज अब 96 साल की हो चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही उनकी बहु ने कनीज को उन्ही के घर से बाहर निकाल दिया था. कनीज अपनी बहु और बेटे के साथ न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में रहती थीं. लेकिन उनकी बहु ने कनीज पर अत्याचार करना शुरू कर दिया और बिना पैसे दिए भारत को जाने वाली फ्लाइट में बैठा दिया। कनीज को उन्ही के घर से उनकी बहु ने बेदखल कर दिया।
इस मामले की शिकायत कनीज की बेटी परवीज ने न्यूज़ीलैंड की पीएम से की है. रिपोर्ट के मुताबिक परवीज ने चिट्ठी लिखकर पीएम को अपनी भाभी की करतूत बताई है और न्याय की मांग की है। मीडिया से चर्चा करते हुए परवीज ने कहा है कि मैं इस बारे में ज़्यादा बात नहीं करना चाहती लेकिन यह सच है कि मैंने न्यूज़ीलैंड की पीएम को लेटर लिखकर मदद मांगी है।
न्यूज़ीलैंड क्यों गईं थी मधुबाला की बहन
मधुबाला की बहन कनीज करीब 18 साल पहले अपने बेटे के पास न्यूज़ीलैंड रहने के लिए चली गई थीं. बेटे ने तो अपनी माँ को खूब प्यार दिया लेकिन बहु समीना को कनीज का वहां रहना पसंद नहीं था। इसी लिए उसने कनीज को खूब टॉर्चर किया और धोखे से उन्हें भारत की फ्लाइट में बैठा दिया।
29 जनवरी को कनीज मुंबई पहुंची थीं. उस वक़्त उनके पास कोरोना का टेस्ट कराने के भी पैसे नहीं थे। अपनी माँ की इस हालत को देखकर परवीज को बहुत बुरा लगा और उन्होंने न्यूज़ीलैंड की पीएम से इसकी शिकायत कर दी.




