बॉलीवुड

कैट ने पति विक्की कौशल को हग करके दी विदाई, कपल के आउटफिट को लोगो ने सराहा

Monika Tripathi | रीवा रियासत
4 Jan 2022 10:00 PM IST
Updated: 2022-01-04 16:30:24
कैट ने  पति विक्की कौशल को हग करके दी विदाई, कपल के आउटफिट को लोगो ने सराहा
x

बॉलीवुड के अभी हाल में ही मैरिड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) अपनी शादी के बाद से लगातार ही खबरों में छाए हुए है। शादी के दिन से लेकर अभी तक फैंस इनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार है। ऐसे में इनकी हसरत तब पूरी हुई। जब इनको एक बार फिर से एक साथ देखा गया। वह भी मुंबई के एयरपोर्ट पर यहां पर कैटरीना कैफ अपने पति को ड्रॉप करने के लिए आई हुई थी। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मुंबई एयरपोर्ट पर कैट विक्की दिखे संग (Kat Vicky spotted at Mumbai airport)

इनकी एक झलक पाने के लिए पैपराजी सेलेब्स घंटों इंतजार करते है। इस खूबसूरत जोड़ें की फोटो लेने के लिए एयरपोर्ट पर ये पहले से ही मौजूद थे। जैसे ही विक्की कौशल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद अपने काम की ओर वापसी करने के लिए मुंबई से बाहर रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे ही थे, कि उसी दौरान उनकी गाड़ी में अंदर कैटरीना कैफ भी बैठी हुई दिखाई दी। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी से बाहर उतरने के बाद कैट और विक्की एक दूसरे को हग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके ठीक बाद विक्की अपनी कार से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं।

परफेक्ट कपल गोल्स देते दिखे (The perfect couple was seen giving goals)


इस वीडियो में कैट ने जो आउटफिट पहन रखा है उसके मुताबिक इन्होंने ऑरेंज कलर के नाइट सूट स्टाइल ड्रेस पहनी हुई थी।वही विक्की ने मस्टर्ड कलर की टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में दिखाई दे रही हैं। इसी के साथ-साथ इन्होंने ग्रे कलर की कैप भी लगाई हुई थी। वीडियो के देखने के बाद नेटिजेंस ने भी अपना अलग-अलग रिएक्शन दिया है ।फैंस को इनके बीच मौजूद प्यार और एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों को देखते हुए इसे एक परफेक्ट कपल गोल्स मैसेज के रूप में देख रहे है।

Next Story