
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- The Kashmir Files...
The Kashmir Files Rerelease: फिर से थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है द कश्मीर फाइल्स, लेकिन क्यों?

The Kashmir Files Rerelease: विवेक अग्निहोरी (Vivek Agnihotri) द्वारा निर्देशित द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) दोबारा सिनेमाहॉल में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म OTT में मौजूद है इसके बावजूद मेकर्स इसे दोबारा से सिनेमाहॉल में स्क्रीन करना चाहते हैं. वो भी उस वक़्त जब शाहरुख़ खान की पठान रिलीज होने वाली है. गौरतलब है कि 15 करोड़ से भी कम बजट में बनी कश्मीर फाइल्स ने 275 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कलेक्शन किया था. अब मेकर्स इसी फिल्म के लाइफ टाइम कलेक्शन को और बढ़ाना चाहते हैं.
दोबारा क्यों रिलीज हो रही द कश्मीर फाइल्स
फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए बताया है कि वह अपनी सुपर हिट फिल्म कश्मीर फाइल्स को सिनेमाहॉल में दोबारा रिलीज करने जा रहे हैं. यह पहला मौका है कि कोई फिल्म रिलीज होने के बाद एक साल पूरा होने से पहले दूसरी बार सिनेमाहॉल में रिलीज होगी। कश्मीर फाइल्स अब OTT में है फिर भी मेकर्स को लगता है कि लोग इसे बड़े पर्दे में देखने के लिए जरूर जाएंगे
BOOK YOUR TICKETS NOW!
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 18, 2023
Group bookings will help create a NEW Indian Cinema. If you do group bookings, pl let me know. A surprise may await you. https://t.co/QJCHmOhzLB
द कश्मीर फाइल्स दोबारा क्यों रिलीज की जा रही है इसका असली कारण अनुपम खेर ने कहा- "शायद पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई फिल्म एक ही साल के अंदर दूसरी बार दोबारा रिलीज हो रही है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स एक बार फिर कल रिलीज हो रही है, कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को ट्रिब्यूट देने के लिए फिल्म को जरूर देखें।" ट्वीट के साथ अनुपम ने हैशटैग करते हुए लिखा- #33YearsOfKPEXodus
Probably for the first time a film releases a second time in the same year. Please watch #TheKashmirFiles releasing tomorrow again to pay tribute to #33YearsOfKPEXodus!🙏💔 pic.twitter.com/neXPYxniVx
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 18, 2023
उन्होंने आगे कहा- लोगों की डिमांड पर सनसनीखेज द कश्मीर फाइल्स फिर रिलीज हो रही है। बता दें कि 19 जनवरी से फिल्म वापस बड़े पर्दे में लगने वाली है
फ़िलहाल द वैक्सीन वॉर में काम कर रहे विवेक
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म The Vaccine War पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है जो अगले 2 महीने में पूरी हो सकती है. और संभवतः इसी साल रिलीज भी हो जाएगी




