बॉलीवुड

Bholaa 2023: धांसू एक्शन, दमदार स्टोरी के बावजूद BOX OFFICE में क्यों कमाल नहीं दिखा पा रही अजय देवगन की फिल्म 'भोला', जानिए

Bholaa 2023: धांसू एक्शन, दमदार स्टोरी के बावजूद BOX OFFICE में क्यों कमाल नहीं दिखा पा रही अजय देवगन की फिल्म भोला, जानिए
x
Bholaa 2023 Box Office Collection: अजय देवगन स्टारर और निर्देशन में बनी फिल्म भोला ने रिलीज के 9वें दिन यानि शुक्रवार को 3 करोड़ रुपए के आसपास का कलेक्शन किया है.

Bholaa 2023 Box Office Collection: अजय देवगन स्टारर और निर्देशन में बनी फिल्म 'भोला' को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं. फिल्म ने नौवें दिन लगभग 3 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते 60 करोड़ से अधिक का बिज़नेस कर चुकी है. लेकिन जिस तरह से फिल्म के रिव्यू, रेटिंग और बजट है, उसके हिसाब से फिल्म बॉक्स ऑफिस में खरी नहीं उतर रही है. इसकी वजह क्या है... आइये जानने की कोशिश करते हैं.

30 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन और तबू स्टारर फिल्म भोला को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिव्यू मिल रहा है. रिलीज होने के पहले फिल्म का बज भी जबरदस्त था. लेकिन फिल्म ने उस तरह की कमाई बॉक्स ऑफिस में नहीं की, जैसे उससे उम्मीद की जा रही थी. यह फिल्म अक्टूबर 2019 में रिलीज हुई कार्ति स्टारर फिल्म 'कैथी' (Kaithi) की हिंदी रीमेक है. 25 करोड़ की बजट में बनी तमिल फिल्म कैथी ने बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त जलवा दिखाया. फिल्म की सफलता के बाद अजय देवगन ने अपने निर्देशन में इसका हिंदी रीमेक बनाने का फैसला लिया.

भोला में धांसू एक्शन, दमदार स्टोरी

अजय देवगन की फिल्म भोला में कैथी की ही तरह धांसू एक्शन और दमदार स्टोरी है. या यूं कहें तो एक्शन में अजय देवगन में कुछ नया करने की कोशिश की है और कुछ हद तक सफल भी हुए हैं. बावजूद इसके 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को उतना रेस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है. जबकि फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों पसंद कर रहें हैं, आखिर इसकी वजह क्या है?

इसकी सबसे बड़ी वजह है, फिल्म का रीमेक होना. अब ऐसा मान लेना चाहिए कि बॉलीवुड के पास खुद की फिल्मों के लिए स्टोरी और स्क्रिप्ट नहीं है. इस वजह से उन्हें अधिकांश साउथ फिल्मों की रीमेक के सहारे रहना पड़ रहा है. एक तरफ जहां बॉलीवुड साउथ फिल्मों की रीमेक बना रहा है, तो दूसरी तरफ साउथ की फिल्मों को पूरे भारत से अलग ही प्यार मिल रहा है. भले ही साउथ की कुछ फिल्मों की ऑफिसियल हिंदी डब न हो लेकिन वो भी कहीं न कहीं उपलब्ध हो ही जाता है. इस वजह से लोग अधिकांश साउथ इंडियन फ़िल्में देखे हुए होते हैं. कैथी और भोला के साथ भी यही सीन है. कैथी एक लोकप्रिय फिल्म है, ऑफिसियल हिंदी भाषा में नहीं है, बावजूद इसके काफी लोगों ने इसे देख रखा है. तो फिर कोई ओरिजिनल स्टोरी देखने के बाद अजय देवगन की रीमेक देखने सिनेमाघरों में क्यों जाएगा?

यही वजह है इस फिल्म भोला को उतना रेस्पॉन्स न मिल पाने का. पर फिल्म आपको सिनेमाघर में देखना चाहिए, क्योंकि वाकई फिल्म में अजय देवगन ने कुछ नया किया है. कैथी की ही तरह भोला भी आपको अपनी सीट से हिलने नहीं देगी.

भोला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

भोला के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 100 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म रिलीज के 9 दिनों तक लगभग 62 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म ने 11.20 करोड़ से बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की थी. शनिवार और रविवार से फिल्म को काफी उम्मीदें हैं, आशा है फिल्म अपना बजट तो क्रॉस कर ही लेगी.

Next Story