बॉलीवुड

Jr NTR In MCU: मार्वल कॉमिक यूनिवर्स की फिल्म में सुपरहीरो बनेंगे जूनियर एनटीआर!

Jr NTR In MCU: मार्वल कॉमिक यूनिवर्स की फिल्म में सुपरहीरो बनेंगे जूनियर एनटीआर!
x
Jr NTR Will Feature In MCU: RRR की सफलता के बाद जूनियर एनटीआर (Junior NTR) का टिकट टू हॉलीवुड कट गया है?

Jr NTR Meets Marvel Studios Executive In US: राजामौली की RRR टॉप ऑफ़ द वर्ल्ड चल रही है. हर तरफ सिर्फ नाटु-नाटु बज रहा है, हर कहीं राजामौली दिखाई दे रहे हैं और हर जगह जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और रामचरण (Ram Charan) की वाहवाही हो रही है. इस बीच US से Jr NTR को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि Jr NTR ने MCU के टॉप एक्सिक्यूटिव से मीटिंग की है और हो सकता है कि अपकमिंग MCU Superhero फिल्म में जूनियर एनटीआर को किसी इंडियन सुपरहीरो का रोल मिल जाए.

जाहिर है MCU ने चीन, जापान, नेपाल, ब्रिटेन, पाकिस्तान और अमेरिका के सुपरहीरो को अपनी फिल्म में फीचर किया है. लेकिन US China के बाद MCU की फ़िल्में देखने वाले सबसे ज़्यादा लोग इंडिया में रहते हैं. ऐसे में अपनी पॉपुलैरिटी और बढ़ाने के लिए प्रोडक्शन कंपनी Jr NTR को कास्ट कर सकती है क्योंकि वह RRR के बाद अब ग्लोबल स्टार बन गए हैं.

MCU में Jr NTR

Jr NTR In MCU: पिछले हफ्ते हुए Golden Globes Award में NTR मार्वल स्टूडियोज के टॉप एक्सिक्यूटिव विक्टोरिया अलोंसो (Marvel Studios executive Victoria Alonso) से मिले थे. यह मुलाकात तब हुई थी जब Jr NTR ने एक इंटरव्यू में MCU की फिल्म में फीचर होने की ख्वाईश जताई थी. एक पत्रकार ने उनसे पुछा था कि अब आप किस तरह का रोल करना चाहेंगे तो एनटीआर ने कहा था अब मैं MCU की फिम में सुपरहीरो का रोल करना चाहता हूं. यही बयान देने के बाद वह MCU के एक्सिक्यूटिव से मिले थे.

रेड कारपेट में एनटीआर ने कहा था कि मैं मुझे MCU में काम करने में बहुत मजा आएगा, मैं तो ऐसा होने का इंतज़ार कर रहा हूं. उन्होंने ने भी कहा था कि उनका फेवरेट सुपरहेरो ironman है क्योंकि वह किसी दूसरे ग्रह ने नहीं आया. न अपने ऊपर गामा रेडिएशन डालकर Hulk बना, वो आम आदमी है जिसके पास सुपरपॉवर नहीं है फिर भी वह अपने दिमाग से एक हीरो बना है.


Next Story