
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Joyland Controversy:...
Joyland Controversy: जॉयलैंड ऐसी पहली पाकिस्तानी फिल्म जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई और पाकिस्तान में ही बैन हो गई

जॉयलैंड फिल्म बैन क्यों: पाकिस्तानी फिल्म जॉयलैंड (Joyland) ऐसी पहली पाकिस्तानी फिल्म है जिसे ऑस्कर्स 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है. मगर इस फिल्म को खुद पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है. जिस फिल्म की दुनियाभर में तारीफ हो रही है उसे खुद पाकिस्तानी फिल्म सेंसर बोर्ड ने रिलीज होने से रोक दिया है. बोर्ड का कहना है कि जॉयलैंड में कुछ ऐसे सीन हैं जो पाकिस्तानी कल्चर से मेल नहीं खाते हैं.
पाकिस्तान में जॉयलैंड क्यों बैन हुई
Why Joyland banned in Pakistan: 11 नवम्बर को पाकिस्तान सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से यह बयान जारी किया गया कि- फिल्म जॉयलैंड को सेंसर बोर्ड ने 17 अगस्त को सर्टिफिकेट देकर रिलीज के लिए पास कर दिया है. मगर इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड में लिखित शिकायत की.
शिकायत हुई कि Joyland में कुछ ऐसी चीज़ें दिखाई गई हैं जो पाकिस्तानी समाज की नैतिकता और शालीनता के विपरीत हैं. इसी लिए सेंसर बोर्ड इस फिल्म को अनसर्टिफाइड करार देती है. इसका मतलब की जोयलंड पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकती है.
जॉयलैंड फिल्म की कहानी क्या है
Story Of Joyland Movie: पाकिस्तानी फिल्म जोयलंड की कहानी लाहौर में रहने वाले एक मिडल क्लास राणा परिवार की है. जो परित्तसत्ता और दकियानूसी विचारों से ग्रसित है. सबसे छोटा बीटा हैदर, बिब्बा के प्यार में पड़ जाता है जो एक थिएटर आर्टिस्ट है. लेकिन बिब्बा एक ट्रांसजेंडर है. दोनों के बीच का प्यार बड़ी मुश्कीलों में फंस जाता है. पाकिस्तान जैसे देश में LGBTQ के लिए कोई जगह नहीं है. जॉयलैंड की कहानी यही है.
Joyland Trailer
Joyland Release Date: पाकिस्तान को छोड़कर कुछ देशो में जॉयलैंड 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है
Joyland Release Date In India: भारत में पाकिस्तानी फ़िल्में रिलीज नहीं होती हैं और ना ही पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्में रिलीज होती हैं.




