
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- क्या किसी का भाई किसी...
क्या किसी का भाई किसी की जान के डायरेक्टर खुद सलमान खान हैं?

Is Salman Khan director of Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान ट्रेंडिंग टॉपिक है. ये फिल्म पॉपुलर इसी लिए है क्योंकि इसे जमकर ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म इसी लिए ट्रोल हो रही है क्योंकि Salman Khan ने ऐसे-ऐसे डांस स्टेप किए हैं जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाए. अब ट्रोल्स को Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan को ट्रोल करने का एक और कारण मिल गया है. दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में सलमान खान का भी दिमाग लगा है, कहने का मतलब है कि किसी का भाई किसी की जान का डायरेक्शन सलमान खान ने खुद किया है.
वैसे किसी का भाई किसी की जान के डायरेक्टर तो फरहाद सामजी हैं, लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान ने भी आधा डायरेक्शन किया है. यानी एक फिल्म को बनाने में सलमान खान और फरहाद दोनों की बुद्धि लगी है.
बता दें कि फरहाद सामजी भी कोई अव्वल दर्जे के फिल्म निर्माता नहीं हैं इनके माथे में भी एक से एक बड़ी फ्लॉप फ़िल्में देने का ठप्पा लगा है. इन्होने बच्चन पांडे, हाउसफुल 4, एंटरटेनमेंट, जैसी फ़िल्में लाकर लोगों की बुद्धि को खराब किया है.
किसी का भाई किसी की जान के डायरेक्टर सलमान खान हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान अपनी हर फिल्म में बहुत दखलंदाजी करते हैं. अपनी एक्टिंग से ज़्यादा वो अपने लुक्स और ऐंगल्स को लेकर कॉन्शियस रहते हैं. वो हर फिल्म में डायरेक्टर को अपना दिमाग देते हैं और अपनी बातें मनवाने को मजबूर करते हैं. इस फिल्म में भी फरहाद से ज़्यादा इन्वॉल्वमेंट सलमान खान का रहा है. बिना सलमान खान के अप्रूवल के कोई भी सीन फ़ाइनल नहीं हुआ है.
कुछ लोगों ने सलमान खान को यह सलाह दी है कि उन्हें फिल्म के क्रेडिट पार्ट में डायरेक्टर के नाम पर अपना नाम भी देना चाहिए, क्योंकि फरहाद से ज़्यादा तो सलमान ने फिल्म को अपने तरीके से बनाया है. वैसे डायरेक्शन में सलमान खान का मामला बहुत हल्का रहा है. उन्होंने इससे पहले Race 3 और Dabang 3 में अपना दिमाग लगाया था. इन दोनों फिल्म का क्या हुआ आप जानते हैं.
किसी का भाई किसी की जान रिलीज डेट
ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है




