बॉलीवुड

Cannes Film Festival में भारत को मिला Country Of Honor का सम्मान

Cannes Film Festival में भारत को मिला Country Of Honor का सम्मान
x
India got the honor of Country of Honor at Cannes Film Festival: 17 मई को फ़्रांस में हुए 75 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को कंट्री और ऑनर से सम्मानित किया गया है

Cannes Film Festival 2022: मंगलवार को फ़्रांस में आयोजित हुए 75 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत देश को कंट्री ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया। इस बार Cannes Film Festival में भारत की तरफ से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रतिनिधित्व करने के लिए पहुंचे थे उनके साथ फेस्टिवल में रेड कॉर्पेट पर ए आर रहमान, रिकी केज, प्रसून जोशी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर माधवन, शेखर कपूर, वाणी टी टीकू, रिकी केज, कमल हसन और लोक गायक मामे खान शामिल थे। इसके अलावा कान्स कार्यक्रम में तेलुगु एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और पूजा हेगड़े भी गई थीं.

भारत को इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'कंट्री ऑफ ऑनर' के रूप में चुना गया है। ये भारत के लिए बड़े सम्मान की बात है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की टोटल 6 फिल्मे दिखाई जाएगीं

इंडियन सिनेमा के महान फिल्ममेकर सत्यजीत रे की फिल्म 'प्रतिद्वंदी' के अलावा जुलाई में रिलीज होने वाली आर माधवन की रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट है, निखिल महाजन की मराठी फिल्म गोदावरी, शंकर श्रीकुमार की 'अल्फा बीटा गामा', बिस्वजीत बोरा की 'बूम्बा राइड', अचल मिश्रा की 'धुइन' और जयराज की 'ट्री फुल ऑफ पैरट्स' जैसी फ़िल्में इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी

कान्स फिल्म फेस्टिवल 17 मई से 28 मई कर चलने वाला है। अनुराग ठाकुर के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल में एक्टर अक्षय कुमार को भी शामिल होना था लेकिन वो दोबारा से कोरोना पॉसिटिव हो गए इसी लिए इस बार कान्स फिल्म फेस्ट में शामिल नहीं हो सके

पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के शुरू होने पर टीम इंडिया को पत्र लिखा और बधाइयाँ दी. उन्होंने कहा, ये संयोग ही है कि भारत-फ्रांस संबंधों के 75 साल, आजादी के 75 साल और कान्स फिल्म फेस्टिवल साथ-साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा भारत की काफी कुछ कहानियाँ बताई जानी बाकी हैं, भारत में वो क्षमता है जो एक दिन दुनिया का कंटेट हब बनेगी।

Next Story