बॉलीवुड

Hrithik Roshan Vs Prabhas: कोई राजामौली को बताओ ऋतिक और प्रभास में बहुत बड़ा अंतर है

Hrithik Roshan Vs Prabhas: कोई राजामौली को बताओ ऋतिक और प्रभास में बहुत बड़ा अंतर है
x
Hrithik Roshan Vs Prabhas: राजामौली ने प्रभास की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा था की ऋतिक रोशन प्रभास के सामने कुछ नहीं हैं

Hrithik Roshan Vs Prabhas: RRR के निर्देशक एसएस राजामौली का 2009 वाला एक वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो गया है. Rajamouli इस वीडियो में प्रभास की फिल्म Billa की तारीफ करते हुए कहते हैं कि- जब मैंने धूम 2 देखी थी तब मैंने सोचा था कि क्या हम कभी ऐसी फिल्म बना पाएंगे? क्योंकि हमारे पास ऋतिक रोशन जैसा एक्टर नहीं है. मगर बिल्ला का ट्रेलर देखने के बाद लगता है कि ऋतिक रोशन प्रभास के सामने कुछ नहीं है. राजामौली की इसी बात को लेकर उनके फैंस नाराज हो गए हैं और उन्हें ऋतिक और प्रभास के बीच का अंतर बताने लगे हैं.

राजामौली ने ऋतिक को प्रभास के सामने कुछ नहीं बताया था. लेकिन सोशल मिडिया यूजर्स ने उन्हें अच्छे से समझा दिया है कि Hrithik Roshan और Prabhas में उतना ही फर्क है जितना बिल्ला और धूम 2 में

Hrithik Roshan Vs Prabhas


प्रभास के बिल्ला वाले लुक को ही देखकर राजामौली ने कहा था कि ऋतिक प्रभास के सामने कुछ नहीं हैं.

प्रभास की डेब्यू फिल्म में उनका लुक और ऋतिक का डेब्यू लुक


प्रभास ने 2002 में EESHWAR फिल्म से डेब्यू किया था तब वो कुछ ऐसे दिखते थे


2000 में ऋतिक की पहली फिल्म कहो न प्यार आई थी. जिसमे ऋतिक ने डबल रोल किया था.

Hrithik Roshan Vs Prabhas Body


ऋतिक रोशन की हाल ही में ऐसी बॉडी की फोटो डाली है, क्या पभास मसल्स के मामले में ऋतिक से ज़्यादा अच्छे हैं?


ये है बाहुबली में बनाई गई प्रभास की बॉडी

एक्टिंग के मामले में प्रभास ऋतिक के सामने कुछ नहीं हैं

चाहे कहो न प्यार हो या फिजा और सुपर 30 से लेकर काइट्स और विक्रम वेधा एक्टिंग के मामले में प्रभास ऋतिक को किसी भी एंगल से टक्कर नहीं दे पाए हैं. बाहुबली जैसी सुपर हिट फिल्म देने के बाद प्रभास की दो बड़ी फ़िल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं. और आदिपुरुष के मेकर्स सदमे में हैं.

सोशल मिडिया यूजर्स ने क्या कहा










Next Story