बॉलीवुड

'धोखा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन का कितना रहा! Dhokha Box Office Collection Day 1

धोखा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन का कितना रहा! Dhokha Box Office Collection Day 1
x
Dhokha Box Office Collection Day 1 In Hindi: धोखा: राउंड डी कॉर्नर' आज यानी 23 सितम्बर को बॉक्स ऑफिस में दस्तक दे चुकी है.

Dhokha Round D Corner Review In Hindi, Dhokha Box Office Collection Day 1 In Hindi: 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' आज यानी 23 सितम्बर को बॉक्स ऑफिस में दस्तक दे चुकी है. इस बीच धोखा के सामने सनी देओल की फिल्म 'चुप' भी रिलीज हुई है. हलाकि चुप को रिलीज होने के पहले ही अच्छे खासे टिकट बुक हो चुके है. बताते चले की 'धोखा' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित है. इसमें आर. माधवन, अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार हैं.

Dhokha Advance Booking की बात करे तो इस फिल्म ने 25000 टिकट की बिक्री की है. आज 23 सितम्बर 2022 को ये फिल्म मात्र 75 रूपए में देखी जा रही है.


Dhokha Review In Hindi फिल्म की बात करे तो आर माधवन की ये फिल्म जहां कुछ लोगों को पसंद आ रही है तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं, इससे नाखुश नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' लोगों से कनेक्शन बनाने में काफी धीमी है। फिल्म में कमजोर स्क्रीनप्ले के होने साथ-साथ परफॉर्मेंस भी काफी कमजोर रही। एक अन्य यूजर ने लिखा, बेहद खराब फिल्म। फिल्म रेटिंग से मूर्ख ना बनो. माना जा रहा है की Dhokha Round D Corner Box Office Collection Day 1 में 2 से 3 करोड़ की कमाई कर सकती है. खैर पूरी कमाई आ जाने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा।


Dhokha Round D Corner को लेकर यूजर्स अलग-अलग प्रक्रिया दे रहे है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह फिल्म पसंद आ रही हैं. फिल्म की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, बेहद शानदार फिल्म. वही एक और यूजर ने लिखा, थ्रिलर के साथ ह्यूमर का शानदार मेल। सभी कलाकारों की एक्टिंग और डायलॉग बेहद अच्छे हैं। फिल्म को जरूर देखें।

Next Story