बॉलीवुड

अबतक कितने भारतीयों को ऑस्कर अवार्ड मिला है, सबसे पहले ऑस्कर अवार्ड पाने वाला भारतीय कौन है?

अबतक कितने भारतीयों को ऑस्कर अवार्ड मिला है, सबसे पहले ऑस्कर अवार्ड पाने वाला भारतीय कौन है?
x
How many Indians have received the Oscar Award/ who is the first Indian to receive the Oscar Award: बता दें कि 95 सालों में सिर्फ 13 भारतीय ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए हैं

How many Indians have received the Oscar Award/ who is the first Indian to receive the Oscar Award: बीते दिन US के लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुए 95th Academy Awards में पहली बार भारत को एक साथ 2 Oscar Award मिले, RRR के Natu-Natu गाने को Best Original Song और The Elephant Whisperers को Best Documentary Shot के लिए अवार्ड मिला। The Elephant Whisperers ऐसी पहली भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जिसे ऑस्कर मिला है.

ऑस्कर अवार्ड का यह कार्य्रकम बीते 95 साल से चला आ रहा है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आजतक कितने भारतीयों की ऑस्कर अवार्ड मिला है, और क्या आप ये जानते हैं कि सबसे पहले किस भारतीय को ऑस्कर अवार्ड मिला था?

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाली भारतीय फ़िल्में

बता दें कि 95 साल के इतिहास में अबतक सिर्फ 13 भारतीय फ़िल्में नॉमिनेट हुई हैं. मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान जैसी फ़िल्में ऑस्कर तक पहुंची मगर अवार्ड नहीं जीत पाईं। भारत पर बनी स्लम डॉग मिलिनियर ने कई ऑस्कर जीते मगर यह भारतीय फिल्म नहीं थी.

  • 1958 में पहली बार भारतीय फिल्म मदर इंडिया ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी
  • 1961 में इस्माइल मर्चेंट नाम की शार्ट फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी
  • फाली बिलिमोरिया 1969 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी
  • 1978 में ईशु पटेल बेस्ट एनिमेटेड के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी
  • 1979 में एन एनकाउंटर विथ फेसेज बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए नॉमिनेट हुई थी
  • 1987 में इस्माइल मर्चेंट को ए रूम विथ ए व्यू के लिए बेस्ट पिक्चर का नॉमिनेशन मिला था
  • 1989 में सलाम बॉम्बे को बेस्ट फॉरेन फिल्म के लिए नॉमिनेशन मिला था
  • 1994 में रिमेन ऑफ़ दि डे को ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला था
  • 2002 में लगान ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी
  • 2005 में लिटिल टेर्ररिस्ट को बेस्ट शार्ट सब्जेक्ट के लिए नॉमिनेट किया गया था
  • 2011 में 127 आवर्स फिल्म बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए नॉमिनेट हुई थी
  • 2013 में बॉम्बे जयश्री बेस्ट ओरिजिनल सांग के लिए नॉमिनेट हुई थी
  • 2022 में रिंटू थॉमस की राइटिंग विथ फायर बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए नॉमिनेट हुई थी


ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले भारतीय

पहला ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली भारतीय फिल्म

1983 में गांधी फिल्म के भानु अथैया को बेस्ट कॉस्ट्यम डिज़ाइन के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला था, वहीं इसी फिल्म के लिए रविशंकर को बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए नॉमिनेट किया गया था.

इसके बाद 1992 में सत्यजीत रे को ऑनरेरी के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला था

2009 में रेसुल पुकुटी को स्लमडॉग मिलेनियर के लिए बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवार्ड मिला था

AR Rahman को भी इसी फिल्म के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिला था

AR Rahman को इसी फिल्म के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्कोर अवार्ड भी मिला था

2019 में पीरियड एंड ऑफ़ सेंटेस के लिए गुनीत मोंगा को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड मिला था

इन्ही गुनीत मोंगा को अब Elephant Whisperers के लिए अवार्ड मिला है

एम एम किरवानी और चंद्रबोस को नाटू-नाटू गाने के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवार्ड मिला है.




Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story