बॉलीवुड

सलमान खान की कितनी फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं?

सलमान खान की कितनी फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं?
x
Salman Khan 100 Crore Club Movies: किसी का भाई किसी की जान एक बेकार फिल्म होने के बाद भी 100 करोड़ कमा चुकी है

Salman Khan 100 Crore Club Movies: बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान का भौकाल ऐसा है कि ख़राब रिव्यू वाली फ़िल्में भी तगड़ी कमाई कर लेती हैं. बिना सिर-पैर की कहानी वाली फिल्मों का हिट हो जाना सलमान खान को ऐसी और फ़िल्में बनाने का हौसला दे देता है. खैर सलमान खान बॉलीवुड के एकलौते ऐसे एक्टर बन गए हैं जिन्होंने लगातार 100 करोड़ी फ़िल्में देने का रिकॉर्ड बना लिया है.

सलमान खान की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म दबंग थी जिसके बाद उन्होंने कई अच्छी और कई बेहद ख़राब कहानियों वाली फ़िल्में रिलीज की मगर भाई का स्टारडम कमजोर नहीं हुआ. जो फ़िल्में पहले शो से ही पिट जाने लायक रहीं वैसी फिल्मों ने भी 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर डाली

सलमान खान की 100 करोड़ कमाने वाली फ़िल्में

100 करोड़ से ज़्यादा कलेक्शन करने वाली सबसे ज़्यादा मूवीज का रिकॉर्ड सलमान खान का है. यहां तक की शाहरुख़ और आमिर खान इस मामले में सल्लू मियां के दूर-दूर भी नहीं भटकते हैं.

Salman Khan 100 Crore Club Movies:

1) दबंग- 138 करोड़ रुपए

2) रेडी- 119.78 करोड़ रुपए

3) बॉडीगार्ड- 148.86 करोड़ रुपए

4) एक था टाइगर- 198.78 करोड़ रुपए

5) दबंग 2- 155 करोड़ रुपए

6) जय हो- 116 करोड़ रुपए

7) किक- 231.85 करोड़ रुपए

8) बजरंगी भाईजान- 320.34 करोड़ रुपए

9) प्रेम रतन धन पायो- 210.16 करोड़ रुपए

10) सुल्तान- 300.05 करोड़ रुपए

11) ट्यूबलाइट- 119.26 करोड़ रुपए

12) टाइगर ज़िंदा है- 339.16 करोड़ रुपए

13) रेस 3- 166. 40 करोड़ रुपए

14) भारत- 211.07 करोड़ रुपए

15) दबंग 3- 146.11 करोड़ रुपए

16) किसी का भाई किसी की जान 100.81 करोड़

सलमान खान के बाद अक्षय कुमार ही हैं जिनकी सबसे ज़्यादा फिल्मों ने 100 करोड़ का बिज़नेस किया है. अक्षय कुमार ने अबतक 100 करोड़ क्लब वाली 15 फ़िल्में दी है. जबकि अजय देवगन न 13, शाहरुख़ खान ने 8 और आमिर खान ने सिर्फ 6 फ़िल्में दी हैं


Next Story