बॉलीवुड

एसएस राजामौली की फिल्म 'CHATRAPATHI' की हिंदी रीमेक रिलीज होने वाली है

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
27 March 2023 7:00 PM IST
Updated: 2023-03-27 13:30:44
एसएस राजामौली की फिल्म CHATRAPATHI की हिंदी रीमेक रिलीज होने वाली है
x
Chatrapathi की हिंदी रीमेक की रिलीज जानकर फैंस मजाक उड़ा रहे हैं, लोगों का कहना है कि Copywood कभी नहीं सुधरने वाला

Hindi remake of SS Rajamouli's film 'CHATRAPATHI': बाहुबली और RRR जैसी फिल्म देने वाले फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की एक पुरानी फिल्म की हिंदी रीमेक रिलीज होने वाली है. साल 2015 में Rajamouli ने Prabhas के साथ Chatrapathi नाम की फिल्म रिलीज की थी. जो अपने समय की सुपरहिट फिल्म मानी गई थी. अब बॉलीवुड ने इसी फिल्म का हिंदी रीमेक बना दिया है.

बता दें कि छत्रपति फिल्म में प्रभास लीड रोल में थे. इस फिल्म को राजामौली ने निर्देशित किया था जिसे 2015 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म की कहानी के विजयेंद्र प्रसाद यानी राजामौली के पिता ने लिखी थी, जिन्होंने बाहुबली, और RRR जैसी कहानी लिखी है. प्रभास की क्षत्रपति फिल्म का बजट 12.5 करोड़ था और कमाई 22 करोड़ रुपए की हुई थी.

Chatrapathi Hindi Remake Cast

इस फिल्म में लीड रोल Sai Srinivas Bellamkonda कर रहे हैं. जिन्होंने इससे पहले कई तेलगु फिल्म में काम किया है. Sai Srinivas Bellamkonda क्षत्रपति की हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं. उनके अलावा इस फिल्म में नुसरत भरुचा, साहिल वैद जैसे एक्टर्स हैं.

Chatrapathi Hindi Remake Director

तेलगु वाली Chatrapathi तो राजामौली द्वारा निर्देशित की गई थी. मगर हिंदी रीमेक के निर्देशक VV Vinayak हैं जो साऊथ इंडियन फिल्म डायरेक्टर हैं. उन्होंने रामचरण की फिल्म नायक, अल्लू अर्जुन की फिल्म बद्रीनाथ, चिरंजीवी की फिल्म टैगोर और खिलाडी नंबर 150 जैसी फ़िल्में निर्देशित की हैं. वहीं इस फिल्म का प्रोडक्शन Dr Jayantilal Gada (PEN Studios) ने किया है.

देखा जाए तो नुसरत भरुचा को छोड़कर इस फिल्म में डायरेक्टर से लेकर सभी एक्टर्स तेलगु सिनेमा इंडस्ट्री के हैं. इसी लिए इसे Bollywood कहना सही नहीं होगा। फिर भी फैंस इस बात से नाराज हैं कि जो फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकि है और उसकी हिंदी डबिंग को लोग पहले ही देख चुके हैं तो उसका हिंदी रीमेक रिलीज करने का क्या मतलब है.

Chatrapathi Hindi Remake Release Date: फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है. ये फिल्म इसी साल 12 मई को रिलीज होगी


Next Story