
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- सबसे ज़्यादा कमाई करने...
सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली इंडियन फ़िल्में, शायद ही SRK की पठान इनका रिकॉर्ड तोड़ पाएगी

Highest grossing Indian films: शाहरुख़ खान की फिल्म पठान को रिलीज हुए एक महीना होने वाला है. SRK की Pathaan का जलवा अभी भी कायम है. YRF Spy Universe की 4थी फिल्म ने बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तहस-नहस किए हैं मगर यह अबतक इंडिया की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बनने से कोसो दूर है. पठान भले ही 2023 की सबसे बड़ी फिल्म कहला सकती है मगर इससे पहले ऐसी 4 फिल्मों ने इतना कलेक्शन किया है जिसे छूने में पठान को मुश्किल हो सकती है
भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में
India's highest grossing films:
1. दंगल
Aamir Khan की दंगल भारत की सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म है, जिसका रिकॉर्ड न तो बाहुबली 2 तोड़ पाई और ना ही RRR. दंगल का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 2122 करोड़ है. जिसमे इंडियन कलेक्शन 587 करोड़ और 1535 करोड़ ओवरसीज है
2. बाहुबली 2
राजामौली की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म RRR नहीं बाहुबली द कन्क्लूजन है.SRK की पठान को बाहुबली का इंडियन कलेक्शन पाने के लिए दो बार रिलीज होना पड़ेगा। कहने का मतलब है कि बाहुबली 2 की कमाई पठान से दोगुनी है.
बाहुबली 2 का इंडियन कलेक्शन पूरे 14,17 करोड़ है. यह भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जबकि बाहुबली का ओवरसीज कलेक्शन सिर्फ 372 करोड़ है. बाहुबली का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1889 करोड़ है
3. KGF 2
पिछले साल रिलीज हुई KGF 2 के इंडियन कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी पठान नहीं छू पाएगी। KGF 2 का ओवरसीज कलेक्शन भले ही 1208 करोड़ हो मगर इस फिल्म ने सिर्फ भारत में 1001 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. बाहुबली 2 के बाद KGF 2 भारत में दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है
4. RRR
भारत की चौथी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म RRR है. जिसे पूरी दुनिया से बहुत प्यार मिला है. फिर भी कलेक्शन के मामले में यह KGF 2 से पीछे है मगर पठान से आगे है. RRR का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1170 करोड़ रुपए है जिसमे से इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 772 करोड़ रुपए और ओवरसीज 266 करोड़ है
Pathaan Worldwide Collection Till Now
पठान की बात करें तो अबतक Shahrukh Khan की पठान ने वर्ल्डवाइड 1000+ करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जिसमे 623 करोड़ रुपए इंडिया का और 377 करोड़ ओवरसीज कलेक्शन है।
हो सकता है कि पठान RRR का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत की चौथी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाए. मगर KGF 2, बाहुबली 2 और दंगल का रिकॉर्ड पठान शायद ही तोड़ पाएगी




