
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- 'भाड़ में जाए रणबीर...
'भाड़ में जाए रणबीर कपूर': Urfi Javed

Ranbir Kapoor Urfi Javed: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती है. विवादों से घिरी उर्फी जावेद अपने बयानों को लेकर भी लोगो के बीच में जगह बनाती है. दरसल उर्फी जावेद सोशल मीडिया के अलावा टीवी इंड्रस्ट्री में भी नजर आ चुकी है. हर दिन उर्फी को कपड़ो को लेकर जान से मारने की धमकी मिलती रहती है. उर्फी धमकियों से नहीं डरती है और अपने मन के मुताबिक काम करती है.
Ranbir Kapoor Urfi Javed News दरअसल कुछ समय पहले एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के शो में उनके कजिन और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आए थे इस दौरान रणबीर ने उर्फी के फैशन वालो कपड़ो को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया था. उर्फी जावेद को रणबीर ने 'बैड टेस्ट' बताया. इसके जवाब में उर्फी जावेद ने कहा- भाड़ में जाए रणबीर... ? उर्फी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में हंगामा मच गया है.
भाड़ में जाओ
Ranbir Kapoor News विवादों में घिरी रहने वालो एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (Humans of Bombay) में इंटरव्यू दे रही थी. इस दौरान रणबीर के 'बैड टेस्ट' कमेंट पर उर्फी ने कहा की रणबीर ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया। उनके इस बयान ने मुझे दुखी किया। लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है; उन्होंने आगे कहा- भाड़ में जाए रणबीर, करीना ने मेरी तारीफ की है, अब तो क्या है... रणबीर किआइ क्या औकात है!'
Urfi Javed News इस कमेंट के वायरल होने के बाद उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम (Uorfi Javed Instagram) पेज पर एक स्टोरी शेयर करके लिखा है- 'मैंने ये कभी नहीं कहा! मैं सिर्फ मजाक कर रही थी कि रणबीर भाड़ (Urfi Javed asks ranbir kapoor to go to hell) में जाए, करीना ने तारीफ कर दी अब! मैं सार्कैस्टिक हो रही थी, मजाक कर रही थी.




