बॉलीवुड

Gadar 2 Trailer Review: गदर 2 का ट्रेलर देखा? एक्शन और देशभक्ति से लोडेड है फिल्म, बस 2 दिक्क्त हैं

Gadar 2 Trailer Review: गदर 2 का ट्रेलर देखा? एक्शन और देशभक्ति से लोडेड है फिल्म, बस 2 दिक्क्त हैं
x
Gadar 2 Trailer Review: गदर 2 के ट्रेलर से समझ में आ जाता है कि ये फिल्म सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट होगी मगर इसे क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिलना मुश्किल है

Gadar 2 Trailer Review: सनी देओल की क्लासिक कल्ट फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल Gadar 2 का Trailer रिलीज हो गया. Gadar 2 Trailer देखकर समझ में आता है कि ये फिल्म Sunny Deol के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म साबित होगी लेकीन क्रिटिक्स से इसे अच्छे रिव्यू मिलना मुश्किल होगा। ये फिल्म देशभक्ति, पिता के प्यार और एक्शन से भरपूर है लेकिन दिक्क्त सिर्फ दो जगह है और देखा जाए तो सनी देओल की फिल्म में दो में से एक दिक्क्त ना हो तो फिल्म देखने में मजा भी नहीं होगा।

मेकर्स ने इस फिल्म में 1971 में शुरू हुए Crush India Movement से जोड़कर इसे लार्जर दैन लाइफ बनाने की कोशिश की है. फिल्म में गदर के गाने जैसे 'मैं निकला गड्डी लेके' और 'उड़ जा काले कावा' को एड करके लोगों को नॉस्टेल्जिया दिया है.


गदर 2 ट्रेलर रिव्यू

गदर 2 की कहानी 1971 के आसपास चलती है. पाकिस्तानी दिल्ली में अगला जुम्मा मानाने की बात कह रहे हैं. यह सब Crush India Movement के तहत हो रहा है. इधर भारतीय सेना भी पाकिस्तानियों से निपटने के लिए मिशन शुरू करने वाली है. ट्रेलर में कहा जाता है 'जंग के आसार हैं, तारा सिंह जी. हम बैकअप तैयार करना चाहते हैं'

फिल्म में तारा सिंह के बेटा 'जीते' इंडियन आर्मी ज्वाइन कर लेता है. उसे इंडियन आर्मी एक खास मिशन के लिए पाकिस्तान भेजती है. जहां उसके जासूस होने की सच्चाई उजागर हो जाती है. पाकिस्तानी आर्मी उसे पकड़ लेती है और समझ जाती है कि ये उसी तारा सिंह का बेटा है जिसने 20 साल पहले पाकिस्तान को अपनी पत्नी के लिए हिला डाला था.

पाकिस्तानियों में तारा सिंह का खौफ भी है और उसके लिए नफरत भी है. पाकिस्तानी आर्मी जानती है कि तारा सिंह अपने बेटे को बचाने के लिए यहां आएगा, और इसके लिए वो पूरी तैयारी के साथ बैठे हैं.

इधर जीते को टॉर्चर किया जा रहा है लेकिन उसे भी पूरा भरोसा है कि उसके पिता उसे बचाने के लिए जरूर आएँगे। वो पाकिस्तानी जनरल से कहता है 'मेरे पापा तेरे इतने टुकड़े करेंगे, इतने टुकड़े करेंगे कि पूरा पाकिस्तान भी नहीं गिन पाएगा'

सनी देओल अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं और जाते ही उद्यम मचाना शुरू कर देते हैं. इस बार तारा सिंह अपने ढाई किलों के हाथ का भरपूर इस्तेमाल करता है, साथ ही बन्दूक और ग्रेनेड से भी हमला करता है.

फिल्म में इंडियन मुस्लिम्स को भी देशप्रेमी बताने की कोशिश की गई है. एक सीन में पाकिस्तानी जनरल कहता है "बहुत जुल्म कर लिया तुम लोगों ने हिन्दुस्तान में मुसलमान भाईयों पर. हम उन्हें आज़ादी दिलाएंगे."

तो तारा सिंह कहता है "कैसे आज़ादी दिलाओगे तुम. अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिले हिन्दुस्तान में बसने का, तो आधे से ज़्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा. कटोरा लेकर घूमोगे भीख भी नहीं मिलेगी."

गदर 2 में हिन्दू-मुस्लिम का भाईचारा और इंडिया-पाकिस्तान के बीच नफरत को दिखाई गई है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पाकिस्तान बार-बार भारत को उकसाने की कोशिश करता है. इस बार मुख्य विलन मनीष वाधवा हैं जो पाकिस्तानी जनरल का रोल कर रहे हैं.

ग़दर 2 में सिर्फ दो दिक्क्त हैं

गदर फिल्म में सिर्फ 2 दिक्क्त समझ में आई हैं. पहली एक्शन और दूसरी VFX.

सनी देओल हथोड़ा मारकर जीप पलटा देते हैं. माना की तारा सिंह एक शक्तिशाली आदमी है लेकिन वो कोई महामानव तो नहीं है जिसके पास अद्भुत शक्तियां हैं. हथोड़ा मारकर कोई जीप तो नहीं पलटा सकता। लेकिन सनी देओल की फिल्म में ओवर एक्शन ना हो तो मजा कहां हैं? इसी लिए इस दिक्क्त से दर्शकों को कोई परेशानी नहीं होगी


लेकिन फिल्म का VFX बेकार है. अगर आप 100 करोड़ के बजट की फिल्म बनाते हैं तो कम से कम ढंग का VFX इस्तेमाल किया जा सकता था. फिल्म के ट्रेलर में उड़ते हुए हेलीकाप्टर किसी सस्ते वीडियो गेम जैसे दिखाई देते है. इसी लिए फिल्म को क्रिटिसाइज भी किया जा रहा है. अगर 2023 की फिल्मों में ऐसे VFX इस्तेमाल हो रहे हैं तो मेकर्स को चाहिए कि वो बिना VFX के ही फिल्म बनाने की कोशिश करें

खैर हर फिल्म में कोई न कोई कमियां होती हैं, कुछ कमियां ग़दर 2 में भी हैं इसका मजाक जरूर उड़ेगा लेकिन इस बात को नाकारा नहीं जा सकता है कि ग़दर 2 एक ब्लॉकबस्टर साबित होगी


Next Story