
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- गदर 2 रिलीज डेट पता चल...
गदर 2 रिलीज डेट पता चल गई, सनी देओल और बॉबी देओल की भिड़ंत होने वाली है

Gadar 2 Release Date: साल 2001 में सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म आई थी गदर (Gadar) जिसे देख पाकिस्तान इतना दुःखी हो गया था जितना दुःख उसे 1971 की जंग हारने के बाद भी नहीं हुआ होगा। फिल्म में सनी पाजी ने जब हैंडपंप उखाड़कर पाकिस्तानियों को पीटा था तो इसे देखने वाली पाकी अवाम को महीने भर दर्द होता रहा . 22 साल बाद सनी देओल फिर से गदर मचाने के लिए तैयार हैं. गदर 2 की शूटिंग पूरी हो गई है और Gadar 2 में Sunny Deol का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है
इस बार तारा सिंह हैंडपंप नहीं उखाड़ेगा बल्कि बैलगाड़ी के पहिये को दोनों हाथों के ऊपर उठाकर दुश्मनों का चरखा चला देगा। लेकिन फिल्म में बॉर्डर पार हो रही जंग का असर देओल फैमिली में भी दिखेगा क्योंकि जिस दिन सनी देओल की ग़दर 2 रिलीज होनी है उसी दिन उनके छोटे भाई बॉबी देओल की भी फिल्म रिलीज होगी यानी Sunny Vs Bobby होने वाला है.
गदर 2 की कहानी
Story Of Gadar 2: गदर 2 की कहानी पहले वाले पार्ट के अगले 20 साल बाद की होगी। पाकिस्तानी किसी तरह तारा सिंह के बेटे को किडनैप करके पाकिस्तान ले जाते हैं. जिसके बाद तारा सिंह अकेला ही दुश्मन देश जाकर अपने बच्चे के लिए लड़ाई लड़ता है.
Gadar 2 Sunny Deol Look
- Gadar 2 Title: गदर 2 का नाम गदर 2 नहीं है. जैसे पहले पार्ट का नाम गदर एक प्रेम कथा था वैसे ही इस फिल्म का नाम 'गदर- द कथा कंटिन्यूज़' है.
- Gadar 2 Director: इस फिल्म के निर्माता अनिल शर्मा (Director Anil Sharma) हैं. और पहले वाले पार्ट के निर्देशक भी अनिल शर्मा ही थे
- Gadar 2 Writer: इस फिल्म की कहानी लिखी है शक्तिमान तलवार (Shaktimaan Talwar) ने और म्यूसिक दिया है मिथुन (Mithoon) ने.
- Gadar 2 Cast: फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा, अनिल जॉर्ज, मीर सर्वर जैसे कलाकार हैं.
- Gadar 2 Budget: गदर 2 का बजट करीब 133 करोड़ रुपए है, और पिछले वाले पार्ट का बजट 19 करोड़ था जिसने वर्ल्डवाइड 110 करोड़ रुपए कमाए थे.
Gadar 2 Clash With Animal
Gadar Release Date: गदर 2 की रिलीज डेट 11 अगस्त है, इसी दिन संदीप रेड्डी वांगा की रणबीर कपूर स्टारर Animal भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. जिसमे रश्मिका मंदाना और सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल भी हैं. यानी Deol Vs Deol वाला सीन है.
गदर 2 जिस तरह एनिमल से टकरा रही है वैसे ही पहला पार्ट आमिर खान की लगान के साथ क्लैश हुआ था. इसके बाद भी गदर ने कमाई के मामले में गदर मचा दिया था




