
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- जबलपुर से 1100...
जबलपुर से 1100 किलोमीटर साइकल चलाकर सलमान खान से मिलने पहुंचा एक फैन! फिर क्या हुआ

Bollywood News: फ़िल्मी सितारों के प्रति कुछ लोग इतने दीवाने होते हैं कि उनकी एक झलक पाने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं. कुछ लोग एक्टर्स को भगवान की तरह पूजते हैं तो कुछ उनतक पहुंचने के लिए हर कदम उठाने को तैयार हो जाते हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले समीर को ही देख लीजिये। समीर ने जबलपुर से साइकल उठाई और सीधा मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास रोकी, यानी ये बंदा 1100 किमी साइकल चलाकर भाईजान सलमान खान के घर पहुंच गया. और उसके बाद जो हुआ वो जानने लायक है
1100 किलोमीटर साइकल चलाकर सलमान तक पहुंचा फैन
जबलपुर से मुंबई तक का सफर करीब 1100 किलोमीटर का है, ठंड का मौसम, जेब में पर्याप्त पैसे नहीं लेकिन एक जुनून के सहारे समीर ने ये सफर पूरा किया। समीर 29 दिसंबर को मुंबई पहुंचे और बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उनका इंतजार किया.
जब सलमान को पता चला कोई दूर से आया है
गैलेक्सी अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड ने यह जानकारी सलमान तक पहुंचाई और रात करीब 3 बजे जब सलमान अपने किसी शूट से वापस लौटे तो अपने दीवाने फैन से मिलने के लिए उसे सीधा गैलेक्सी अपार्टमेंट बुला लिया . जहां सलमान खुद समीर से मिले और उसके सफर और जीवन के बारे में जानकारी ली और फिर समीर को अपने घर का खाना खिलाया.
समीर तो अपने फेवरेट सितारे से उनके जन्मदिन में मिलना चाहता था लेकिन फैंस की इतनी भीड़ थी कि समीर कोशिश करता तो भी उसे सलमान को देखने तक का मौका न मिलता। अच्छा ये हुआ कि समीर उनके जन्मदिन के 2 दिन बाद गैलेक्सी तक पहुंचा और उनकी मेहनत रंग लाइ. आखिर सलमान खान के घर में रात के वक़्त और किसे डिनर करने का मौका मिला होगा?




