बॉलीवुड

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच अनबन! तलाक की खबर वायरल? जानिए पूरी सच्चाई

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच अनबन! तलाक की खबर वायरल? जानिए पूरी सच्चाई
x
VirushkaDivorce: भारत के मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली (Viral Kohli) इन दिनों T20 वर्ल्ड कप में क्रिकेट खेल रहे है.

भारत के मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली (Viral Kohli) इन दिनों T20 वर्ल्ड कप में क्रिकेट खेल रहे है. बताते चले की विराट कोहली ने अपने दमपर पाकिस्तान से शानदार जीत दिलाई थी. बताते चले की विराट कोहली की तरह उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. अन्य सितारों की तरह इस मशहूर कप्लस की भी तलाक़ की खबरे उड़ चुकी है.

सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड करने लग जाए, किसी को नहीं पता। ऐसा ही कुछ हुआ जब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के तलाक की अफवाह टॉप ट्रेडिंग में आ गई थी। यूजर्स #VirushkaDivorce के साथ ट्वीट्स और मीम्स साझा करने लगे थे। ये तो साफ तौर पर पता नहीं चला है कि ऐसा क्यों ट्रेंड हुआ लेकिन इसका नाता एक पुराने आर्टिकल से जुड़ा था.


ऐसा कहा जा रहा है कि आर्टिकल तब का है जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि आर्टिकल के बारे में भी कुछ साफ तौर पर सामने नहीं आया है। लेकिन देखते ही देखते यूजर्स इस पर मीम्स बनाने लगे और #VirushkaDivorce ट्रेंडिंग बन गया था.

दरअसल, ये मामला 2016 में आई उस खबर के दोबारा वायरल होने से शुरू हुआ, जिसमें कहा गया था कि विराट और अनुष्का अलग हो रहे हैं. अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'पाताल लोक' में कई चीजों का लोगों ने विरोध करते हुए इसे बैन करने की मांग की थी। इसी के चलते भाजपा विधायक नंदकिशोर शर्मा ने ये तक कह दिया कि ऐसी सीरीज बनाने के लिए विराट को अनुष्का से तलाक ले लेना चाहिए। इसके बाद दोनों की शादी से पहले की एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जो 2016 की थी.


'खैर ये पहली बार नहीं है इससे भी पहले कई मशहूर सितारों के तलाक़ की खबरे सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है.

Next Story