बॉलीवुड

क्या राजामौली, जूनियर एनटीआर और रामचरण ने Oscar Award देखने के लिए 20-20 लाख रुपए दिए?

क्या राजामौली, जूनियर एनटीआर और रामचरण ने Oscar Award देखने के लिए 20-20 लाख रुपए दिए?
x
कहा जा रहा है कि RRR के डायरेक्टर और दोनों लीड एक्टर्स को Oscar Award Live देखने के लिए 25-25 हज़ार डॉलर देना पड़ा था

RRR's Cast Paid Rs 20 Lakh Each To Attend The Oscars: हाल ही में आयोजित हुए 95th Academy Award में RRR फिल्म के गाने Natu-Natu को Best Original Song के लिए Oscar Award मिला, इस सेरेमनी में शामिल होने के लिए नाटू-नाटू के लेखक चंद्रबोस और फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli), जूनियर एनटीआर (Jr.NTR) और रामचरण (Ramcharan) भी गए थे.

अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि राजामौली, रामचरण और एनटीआर को ऑस्कर अवार्ड में शामिल होने के लिए 20-20 लाख रुपए देने पड़े हैं. तीनों ने अपनी-अपनी सीटों के लिए 25-25 हज़ार डॉलर का पेमेंट किया था तब जाकर इन तीनों को Oscar Award Live देखने का मौका मिल पाया, वरना फ्री टिकट तो सिर्फ नाटू-नाटू के लेखक और कमजोर को ही मिली थीं.

क्या राजामौली, Jr. NTR और रामचरण ने ऑस्कर देखने के लिए पैसे दिए

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि RRR के निर्देशक और दोनों लीड एक्टर्स को ऑस्कर में शामिल होने के लिए 25-25 हज़ार डॉलर का पेमेंट करना पड़ा था. यानी तीनों ने मिलाकर 60 लाख रुपए चुकाए ताकि वह नाटू-नाटू को ऑस्कर अवार्ड मिलते अपनी आँखों के सामने देख सकें

Economic Times में छपी रिपोर्ट के अनुसार Oscar Academy ने फ्री टिकट सिर्फ उन्ही लोगों को दिए थे जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए थे. Natu-Natu के लिए कम्पोजर MM Keeravani और लिरिसिस्ट Chandrabose और उनके पिरवार के कुछ सदस्यों को फ्री टिकट मिले थे. लेकिन इस आयोजन में राजामौली, रामचरण और जूनियर एनटीआर भी गए थे, लेकिन उन्हें फ्री टिकट नहीं मिले, भले ही उनकी ही फिल्म का गाना ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ था. नॉमिनेशन में उनका कहीं नाम नहीं था. इसी लिए ऑस्कर देखने के लिए उन्हें पैसे देने पड़े


Next Story