बॉलीवुड

क्या कंगना रनौत ने सचमुच अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए सारी प्रॉपर्टी गिरवी रख दी?

क्या कंगना रनौत ने सचमुच अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सारी प्रॉपर्टी गिरवी रख दी?
x
Emergency Release Date: कंगना की फिल्म एमरजेंसी की शूटिंग पूरी हो गई है. इस मौके पर एक्ट्रेस ने भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मैंने एमरजेंसी के लिए अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रख दी है

Emergency Release Date: बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन यानी कंगना रनौत इस साल बड़ी फिल्म लेकर आ रही हैं. मणिकर्णिका प्रोडक्शन हॉउस के तहत बनी फिल्म 'एमरजेंसी' (Emergency) की शूटिंग पूरी हो गई है. इस मौके पर एमरजेंसी फिल्म की लीड एक्ट्रेस कम प्रोड्यूसर कम डायरेक्टर कंगना रनौत ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने सोशल मिडिया में लिखा कि- मैंने एमरजेंसी के लिए अपनी सारी प्रॉपर्टी गिरवी रख दी है.

भारतीय इतिहास में काला दिन माने वाले वाले उस आपातकाल के वक़्त पर बेस्ड कंगना रनौत की फिल्म एमरजेंसी का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े ऐसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. जो आपातकाल के वक़्त मौजूद नेताओं का किरदार निभा रहे हैं.

क्या कंगना ने एमरजेंसी के लिए सचमुच सब गिरवी रख दिया?

कंगना रनौत ने अपनी फिल्म एमरजेंसी की शूटिंग खत्म होने के मौके पर सोशल मिडिया में एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा- "एक एक्टर के तौर पर इमरजेंसी का शूट ख़त्म करने के बाद मेरे जीवन के सबसे स्वर्णिम हिस्से का अब अंत हो रहा है. ऐसा लग रहा होगा कि मेरे लिए ये आसान रहा होगा लेकिन सच्चाई इससे कोसो दूर है. मैंने अपनी ख़रीदी हुई हर चीज़ इसके लिए गिरवी रख दी. इस बीच मुझे डेंगू भी हुआ. फ़िल्म के फर्स्ट हाफ में को मैंने ऐसे ही शूट किया, मेरा ब्लड सेल काउंट बहुत कम था. इस समय में मेरे व्यक्तित्व का पूरा टेस्ट हुआ

"मैंने ये बात इसलिए भी नहीं शेयर की ताकि मेरी चिंता करने वाले परेशान न हों. और जो मुझे गिरते हुए देखना चाहते थे, मैं उन्हें अपने दर्द की ख़ुशी नहीं देना चाहती थी." इस पोस्ट में कंगना ने अपने फ़ैन्स से मेहनत करते रहने की बात कही.

एमरजेंसी फिल्म का बजट

Emergency Movie Budget: इस फिल्म का बजट 50-60 करोड़ रुपए के बीच होना बताया गया है. यह सच है कि फिल्म में जितना पैसा लगाया गया है वो कंगना रनौत का है. क्योंकि यह फिल्म कंगना रनौत के प्रोडक्शन हॉउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी है. इस फिल्म में कंगना ही लीड रोल में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभा रहीं हैं और फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद किया है. कंगना की कुल संपत्ति 136 करोड़ है जिसमे से आधा पैसा उन्होंने इस फिल्म में लगा दिया है



Next Story