बॉलीवुड

कोलंबिया अडल्ट फिल्म युनिवर्सिटी, जहां पढ़ाई का सेलेबस जानकर आप एडमिशन के लिए दौड़ पड़ेंगे

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
9 Dec 2022 5:04 PM IST
Updated: 2022-12-09 11:37:31
कोलंबिया अडल्ट फिल्म युनिवर्सिटी, जहां पढ़ाई का सेलेबस जानकर आप एडमिशन के लिए दौड़ पड़ेंगे
x
Columbia Adult Film University अपने तरह की पहली और एकलौती ऐसी युनिवर्सिटी है जहां एडल्ड फ़िल्में बनाना और उनमे एक्टिंग करना सिखाया जाता है

Columbia Adult Film University: भारत सहित दुनियाभर में फिल्म मेकिंग और एक्टिंग से जुडी पढ़ाई करवाने वाले कई इंस्टीट्यूट हैं. और हॉलीवुड-बॉलीवुड जैसी कई फिल्म इंडस्ट्री भी हैं. लेकिन पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली फ़िल्में अडल्ट ही होती हैं. जिसका बहुत बड़ा मार्केट है. भारत में भले ही अडल्ट फ़िल्में देखना और बनाना अपराध है मगर बाकी दुनिया में यह एक पेशे के रूप में देखा जाता है. अडल्ट फिल्मों में एक्टिंग और फिल्म मेकिंग सिखाने के लिए कोलंबिया में एक युनिवर्सिटी भी शुरू की गई है. जिसका सिलेबस जानकर आप हैरान रह जाएंगे

बता दें कि सिर्फ अमेरिका में पोर्न इंडस्ट्री से जुडी 100 से ज़्यादा प्रोडूसशन हॉउस हैं. जो प्रोफेशनली इन फिल्मों को शूट करते हैं और तगड़ी कमाई करते हैं. मगर अडल्ट फिल्मों में काम करना और इसे बनाना बच्चों का खेल नहीं है. इसके लिए पहले ट्रेनिंग लेनी पड़ती है. इसी लिए अमारैन्टा हैंक (Amaranta Hank) ने कोलंबिया में पोर्न मूवीज मेकिंग की पढाई करवाने वाली युनिवर्सिटी ही शुरू कर दी है.


कोलंबिया अडल्ट फिल्म युनिवर्सिटी

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक अमारैन्टा हैंक (Amaranta Hank) खुद एक अडल्ट फिल्म कंटेंट क्रिएटर हैं. 2019 में उन्होंने दुनिया की पहली अडल्ट फिल्म युनिवर्सिटी (World's First Adult Film University) की शुरुआत की थी. इस संसथान में स्टूडेंट्स को डल्ट कंटेंट के डायरेक्शन, एक्टिंग और उसकी सेल करने की ट्रेनिंग दी जाती है.

इस संसथान में स्टूडेंट्स को लाइव प्रैक्टिस करवाई जाती है. इस दौरान मॉडल 1 दिन में क़रीब 12 लोगों के साथ रोमांस करती हैं, जिससे वो अपने स्टूडेंट्स को लाइव ट्रेनिंग भी देती हैं. लेक्चर में स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि कैसे अपने काम को एंजॉय करें और कैसे इंडस्ट्री में ग़लत प्रोड्यूसर या चालाक लोगों से ख़ुद को सुरक्षित रखें.


Next Story