बॉलीवुड

Cirkus Teaser Review: रणवीर सिंह की डबल रोल वाली कॉमेडी फिल्म सर्कस का टीजर देख लीजिये

Cirkus Teaser Review: रणवीर सिंह की डबल रोल वाली कॉमेडी फिल्म सर्कस का टीजर देख लीजिये
x
Cirkus Teaser Review: सर्कस का टीजर देखकर गोलमाल फिल्म जैसी वाइब आती है

Cirkus Teaser Review: रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म (Upcoming Movie Of Ranveer Singh) 'सर्कस' का टीजर रिलीज हो गया. यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे रणवीर सिंह का डबल रोल है और दोनों रणवीर सिंह के ऑपोसिट जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े हैं. सर्कस आपको 1960 के ज़माने में लेकर जाएगी और उस वक़्त की कॉमेडी को दिखाकर आपको हंसाने की कोशिश करेगी

सर्कस टीजर रिव्यू

सर्कस का टीजर काफी बहुत रोहित शेट्टी की गोलमाल वाली फीलिंग देता है. और दे भी क्यों ना? इसमें आधे से अधिक कास्टिंग गोलमाल वाली ही है. जैसे जॉनी लिवर, मुरली शर्मा, अश्विनी केलकर, मुकेश तिवारी, संजय मिश्रा, सिद्दार्थ जादव और बृजेश हिरजी। ऐसी खबर है कि इस फिल्म में अजय देवगन और दीपिका पादुकोण का भी केमीओ होगा

सर्कस के निर्देशक रोहित शेट्टी ही हैं और इस फिल्म के टीजर में मुकेश तिवारी 'अरे जल्दी बोल सुबह पनवेल निकलना है' वाला डायलॉग बोलते हैं. तो जॉनी लिवर को संजय मिश्रा गरीबों का मलिंगा कहते हैं. टीजर में यही पार्ट है जो आपको गुदगुदा देता है.

Story Of Cirkus

सर्कस की कहानी 1960 के ज़माने की है. जब बच्चे लोरी सुनकर सोते थे मोबाइल में स्टोरी देखकर नहीं, तब लोग अख़बार में न्यूज़ पढ़ते थे ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं। इस फिल्म में रणवीर का और वरुण शर्मा का डबल रोल है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि गोलमाल की आधी कास्ट में इस फिल्म में लेकर रोहित शेट्टी ने इसे भी गोलमाल सीरीज का प्रीक्वल बना दिया है. क्योंकि इस फिल्म की कास्ट उसी किरदार में है जो गोलमाल में थी.

गोलमाल पार्ट 1 को छोड़ दें तो बाकी पार्ट्स में उतनी अच्छी कॉमेडी नहीं है. वहीं सिंघम, सूर्यवंशी और सिंबा जैसी फिल्म देने वाले रोहित शेट्टी से दर्शकों को ज़्यादा उम्मीद भी नहीं है. अब देखना होगा कि सर्कस थिएटर में लोगों को हंसाती है या बोर करती है. ये फिल्म 23 दिसंबर के दिन रिलीज होगी

Next Story