बॉलीवुड

ब्रह्मास्त्र वाले अयान मुखर्जी करेंगे Hrithik Roshan की War 2 का डायरेक्शन!

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
4 April 2023 6:00 PM IST
Updated: 2023-04-04 12:30:40
ब्रह्मास्त्र वाले अयान मुखर्जी करेंगे Hrithik Roshan की War 2 का डायरेक्शन!
x
Ayan Mukerji to direct Hrithik Roshan's War 2: YRF ने War 2 के निर्देशन का काम अयान मुखर्जी को सौंप दिया है

Ayan Mukerji to direct Hrithik Roshan's War 2: Pathaan के बाद YRF Spy Universe के फैंस को अपकमिंग 3 फिल्मों का इंतजार है. Tiger 3, Tiger Vs Pathaan और War 2. इन तीन फिल्मों में सबसे पहले इसी साल सलमान खान की Tiger 3 रिलीज होगी और उसके बाद Hrithik Roshan की War 2 को रिलीज किया जाएगा।

War ऐसी फिल्म थी जिसने पहली बार Hindi Audio में 50 करोड़ रुपए से ज़्यादा की ओपनिंग की थी, इस फिल्म में Hrithik Roshan और Tiger Shroff थे. जिसका निर्देशन Siddharth Anand ने किया था जिन्होंने SRK की पठान का निर्देशन किया है. मगर YRF ने Siddharth Anand को War 2 में Brahmastra के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से रिप्लेस कर दिया है

अयान मुखर्जी वॉर 2 का निर्देशन करेंगे

Ayan Mukerji Will Direct War 2: YRF ने ऋतिक रोशन की वॉर 2 के डायरेक्शन के लिए अयान मुखर्जी को चुना है. लेकिन फैंस YRF के इस डिसीजन से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि आज इन लोगों ने War 2 जैसी फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी को दिया है तो कल ये लोग Tiger Vs Pathaan का डायरेक्शन अनुराग कश्यप को भी सौंप सकते हैं. कहा जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा को ब्रह्मास्त्र में अयान मुखर्जी का काम बहुत पसंद आया इसी लिए उन्होंने War 2 का निर्देशन अयान को सौंप दिया

War 2 Release Date: War 2 की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन इसी साल से शुरू होने की उम्मीद है और हो सकता है कि अगले साल के एंड में यह फिल्म रिलीज हो जाए. फ़िलहाल ऋतिक रोशन Fighter फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.


Next Story