बॉलीवुड

ये है बॉलीवुड का पहला Kiss सीन, 4 मिनट लंबे किसिंग सीन देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
20 March 2023 5:53 PM GMT
Updated: 2023-03-20 17:52:55
ये है बॉलीवुड का पहला Kiss सीन, 4 मिनट लंबे किसिंग सीन देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे
x
बॉलीवुड में किसिंग सीन का नाम जब भी आता है तो सबसे पहले एक्टर इमरान हाशमी का नाम आता है.

बॉलीवुड में किसिंग सीन का नाम जब भी आता है तो सबसे पहले एक्टर इमरान हाशमी का नाम आता है. इमरान हाशमी बॉलीवुड के माने जाने एक्टर है. आपको बता दे की आज कल किसिंग सीन देना आसान है. लेकिन एक समय था जब भी किस सीन की बात आती थी तो उसके बार 100 बार सोचना पड़ता है. जैसा की आप जानते है की इमरान हाशमी किसिंग सीन की महारत हासिल कर रखे है लेकिन क्या आपको पता है की बॉलीवुड में Kiss सीन की शुरुआत सन 1933 में हुई थी. और ये किसिंग सीन लगभग 4 मिनट तक चला था. बता दें कि साल 1933 में आई फिल्म 'कर्मा' में पहला किसिंग सीन को फिल्माया गया था। ये उस सदी का सबसे पहला सीन था.

बताते चले की इस फिल्म में एक्ट्रेस देविका रानी (Devika Rani) और हीरो थे हिमांशु राय (Himanshu Rai) के बीच लगातार 4 मिनट का किस सीन चला था. इस किस सीन के कारण पूरे देश में बवाल भी मच गया था.


फिल्म में 4 मिनट लंबा किसिंग सीन आजमाया गया था था, ये उस सदी का सबसे बड़ा सीन था. इस सीन को देख बूढ़े जवान सब हैरान हो गए थे.हर तरफ हलचल मच गई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप हो गई थी. लेकिन किसिंग सीन के चलते आज भी इस फिल्म को याद किया जाता है.

Next Story