बॉलीवुड

बॉलीवुड एक्टर्स जिनके पास खुद के फिल्म प्रोडक्शन हॉउस हैं, कइयों को बहुत घाटा हुआ

बॉलीवुड एक्टर्स जिनके पास खुद के फिल्म प्रोडक्शन हॉउस हैं, कइयों को बहुत घाटा हुआ
x
Bollywood actors who have their own film production houses: अमिताभ बच्चन अपने प्रोडक्शन हॉउस के चक्कर में बर्बाद ही हो गए थे

Bollywood actors who have their own production houses: बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं जो फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा डायरेक्शन और प्रोडक्शन भी करते हैं. कुछ तो ऐसे भी हैं जो अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म में खुद ही एक्टिंग करते हैं और निर्देशन भी खुद ही कर लेते हैं. लेकिन कभी-कभी इतना मल्टीटास्किंग हो जाना पूरे सेटअप को चौपट कर देता है. महानायक अमिताभ बच्चन खुद इस इसका शिकार हुए हैं.

ऐसे कम ही बॉलीवुड एक्टर्स हैं जो अपना प्रोडक्शन हॉउस शुरू करके सफल हुए हैं. वरना बहुतों की जीवन भर की कमाई इस चक्कर में लुट गई थी.

बॉलीवुड एक्टर्स और उनके प्रोडक्शन हॉउस

Bollywood actors and their production houses:

सलमान खान का प्रोडक्शन हॉउस

सलमान खान के फिल्म प्रोडक्शन हॉउस का नाम SKF यानी Salman Khan Films है. जिसे 2011 में शुरू किया गया था. उनकी KKBKKJ फिल्म भी SKF में बनी है. इसके अलावा बजरंगी भाईजान, हीरो, ट्यूबलाइट, दबंग 3 और राधे जैसी कई फिल्मों में सलमान खान का ही पैसा लगा है

शाहरुख़ खान का प्रोडक्शन हॉउस

शाहरुख़ खान के फिल्म प्रोडक्शन हॉउस का नाम Red Chillies Entertaiment है. जो मौजूदा समय में काफी अच्छी फ़िल्में बना रहा है. लेकिन इससे पहले SRK ने जूही चावला और अपने दोस्त अजीज मिर्जा के साथ Dreams Unlimited नाम का प्रोडक्शन हॉउस शुरू किया था. इस प्रोडक्शन हॉउस के बैनर तले 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'अशोका' और 'चलते चलते'.जैसी तीन फ़िल्में बनी जिसमे एक फ्लॉप हुईं और दो सेमी हिट रहीं। जिसके बाद इस प्रोडक्शन हॉउस को बंद कर दिया गया.

अमिताभ बच्चन का प्रोडक्शन हाउस

1196 में Big B ने ABCL यानी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड नाम से अपना प्रोडक्शन हॉउस शुरू किया था. कुछ साल तक अच्छा बिज़नेस करने के बाद मिस्टर बच्चन को लॉस होने लगा. उनके ऊपर 90 करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ गया. वो कर्ज में इतना डूब गए थे कि फोन की घंटी बजने पर भी डर जाते थे लेकिन बाद में 'सात रंग के सपने', 'मेजर साब', 'अक्स', 'मृत्युदाता' जैसी लौ बजट फिल्म बनाकर उन्होंने कम्पनी को डूबने से बचा लिया

सुनील शेट्टी का प्रोडक्शन हाउस

सुनील शेट्टी सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि उद्यमी भी हैं. उनका आपका फिल्म प्रोडक्शन हॉउस भी है जिसका नाम Popcorn Entertainment है. इसे 1997 में शुरू किया गया था. इस प्रोडक्शन हॉउस से खेल: नो आर्डिनरी गेम', 'रक्त', और 'भागमभाग' जैसी फ़िल्में बनी हैं

अमीषा पटेल का प्रोडक्शन हाउस

फिल्म एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने 2011 में 'अमीषा पटेल प्रॉडक्शंस' के नाम से ये प्रॉडक्शन हाउस शुरू किया था. लेकिन इस प्रोडक्शन हॉउस को जितने भी प्रोजेक्ट मिले कोई पूरा नहीं हो पाया। बाद में इसे बंद कर दिया गया

मनीषा कोइराला का प्रोडक्शन हाउस

2004 में मनीषा कोइराला ने अपना प्रोडक्शन हॉउस शुरू कर 'पैसा वसूल' जैसी फिल्म बनाई। लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हुई. इसके बाद प्रोडक्शन हॉउस को बंद कर दिया गया

राजपाल यादव का प्रोडक्शन हाउस

राजपाल यादव ने श्री नौरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट लिमिटेड के नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. लेकिन इनकी एक फिल्म ना चल पाई. बाद में इस प्रोडक्शन हाउस को बंद कर दिया गया

कंगना रनौत का प्रोडक्शन हाउस

कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस का नाम मणिकर्णिका फिल्म्स है. कंगना की अपकमिंग फिल्म एमरजेंसी इसी प्रोडक्शन हॉउस में बन रही है


Next Story