बॉलीवुड

Bobby Deol As Aurangzeb: पवन कल्याण की पीरियड फिल्म में बॉबी देओल औरंगज़ेब का रोल कर रहे

Bobby Deol As Aurangzeb: पवन कल्याण की पीरियड फिल्म में बॉबी देओल औरंगज़ेब का रोल कर रहे
x
Bobby Deol to play Aurangzeb in Pawan Kalyan's period film: दक्षिण भारत सिनेमा इंडस्ट्री में बहुत बड़े लेवल में पीरियड ड्रामा फिल्म बन रही है

Bobby Deol As Aurangzeb: आश्रम सीरीज के बाद बॉबी देओल (Bobby Deol) का डूबता एक्टिंग करियर फिर से गोते लगाने लगा है. जिस चीज़ के लिए बॉलीवुड के सितारे साऊथ फिल्म इंडस्ट्री के मेकर्स के आगे मिन्नतें करते हैं वो काम बॉबी को मिल गया है. Bobby Deol बड़े लेवल की साऊथ इंडियन फिल्म कर रहे हैं जो एक हिस्ट्री बेस्ड पीरियड ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म में सुपर स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) लीड रोल में हैं.

पवन कल्याण की पीरियड ड्रामा फिल्म में बॉबी देओल को मुग़ल आक्रांता औरंगज़ेब का किरदार मिल गया है. यह काफी बड़े लेवल और हाई बजट की फिल्म है जिसके प्रोडक्शन में 900 लोगों की टीम जुटी हुई है.

हरी हारा वीरा मल्लू

Hari Hara Veera Mallu: यही पवन कल्याण की फिल्म का नाम है. इस फिल्म वो वही फिल्म मेकर बना रहे हैं जिन्होंने कंगना रनौत के साथ मणिकर्णिका बनाई थी. यानी डायरेक्टर कृष, हालांकि कंगना ने बाद में कृष को अपनी फिल्म से हटा दिया था और डायरेक्शन का क्रेडिट खुद को ही दे दिया था.


हरी हारा वीरा मल्लू फिल्म की अनाउंसमेंट 2019 में ही हो गई थी. लेकिन अबतक नाम तय नहीं हुआ था. हरी हारा वीरा मल्लू की काहनी 17वीं शताब्दी की है जब मुग़लों के पास से मल्लू नाम के एक चोर को कोहिनूर हीरा चुराने का मिशन दिया था. हरी हारा वीरा मल्लू के नाम के डकैत का रोल खुद पवन कल्याण कर रहे हैं और इस फिल्म में मुगल बादशाह और इस्लामिक आक्रांता औरंगज़ेब का रोल बॉबी देओल कर रहे हैं.

Hari Hara Veera Mallu Cast

फिल्म कोविड 19 के कारण डेढ़ साल तक रुकी रही, लेकिन पवन कल्याण अपने राजनैतिक कार्यों की वजह से भी फिल्म करने के लिए समय नहीं दे पा रहे थे. खैर अब जाकर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है. और इस फिल्म का फर्स्ट ग्लिम्प्स यूट्यूब में जारी हो चुका है.

पहले इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस भी थीं लेकिन वो बाद में बहाने बनाने लगीं, उन्हें रोशनारा बेगम का रोल मिला था जो बाद में नर्गिस फाकरी को मिल गया और अर्जुन रामपाल को औरंगज़ेब का रोल मिला था और उन्हें बॉबी देओल से रिप्लेस कर दिया गया.

Hari Hara Veera Mallu Budget

इस फिल्म को बनाने में 900 लोगों का क्रू काम कर रहा है. यह एक बड़े बजट की फिल्म है. हरी हारा वीरा मल्लू का बजट 200 करोड़ रुपए है.

Hari Hara Veera Mallu Release Date

फिल्म निर्देशक कृष का कहना है कि फिल्म की शूटिंग का 60% पार्ट पूरा हो गया है. अगले महीने तक में शूटिंग और एडिटिंग का काम भी पूरा होने वाला है. और ये फिल्म 30 मार्च 2023 को पैन इंडिया रिलीज की जाएगी


Next Story